Header Ads

Buxar Top News: जनतांत्रिक पार्टी के नेताओं द्वारा आज से शुरु होगा आमरण अनशन, सरकार के समक्ष रखीं हैं पाँच मांगे ..


शाहाबाद बचाओ पद यात्रा जैसी ऐतिहासिक यात्रा के माध्यम से हमने केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों की नींद खुलवाने की कोशिश की थी.

- कई जिलों के नेता रहेंगे उपस्थित.
- सपनों के शाहबाद को मूर्त रूप देने की है बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, दिनारा(रोहतास): जनतांत्रिक पार्टी द्वारा मंगलवार से स्थानीय कुंड़ गोपालपुर चौक पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का आयोजन किया जायेगा जिसमे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार पार्टी पदाधिकारियों के साथ अनशन पर बैठेंगे. यह अनशन निम्नलिखित 5 मांगों:- 1.NH - 30 का पुनर्निर्माण , 2.शाहाबाद में AIIMS की स्थापना, 3.हर घर को रोजगार, 4.शाहाबाद को प्रमंडल का दर्जा एवं  5.फसलों का उचित समर्थन मूल्य की माँग को लेकर होगा. 
       पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि शाहाबाद बचाओ पद यात्रा जैसी ऐतिहासिक यात्रा के माध्यम से हमने केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों की नींद खुलवाने की कोशिश की थी लेकिन ये सरकारें अपनी मस्ती में इतनी में मस्त है कि इन्हे शाहाबाद कि जनता की बातें सुनाई ही नहीं देती है. तो इन्हे याद दिला दें कि हम भी बाबू कुंवर सिंह और जगजीवन बाबू जैसे महान विभूतियों के जन्मभूमि से ताल्लुक रखते है जिन्होंने समय समय पर भारतीय राजनीति को अपने बलबूते बहुत प्रभावित किया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक बार फिर इतिहास दुहराने का मुकम्मल वक्त आ गया है. हम सब तैयार है  इतिहास के पुनरावृति के लिए, अपने मान और सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए, अपना हक़ और अधिकार छीनने के लिए और अपने सपनों के शाहाबाद को मूर्त रूप देने के लिए.
                                   इस आमरण अनशन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, उपाध्यक्ष जगनारायण सिंह, महासचिव अजय चौबे, चक्रवर्ती चौधरी, सचिव मंटू पटेल, आशुतोष चौबे, भोजपुर जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो, बक्सर जिलाध्यक्ष जयराम कुशवाहा, कैमूर जिलाध्यक्ष काशीनाथ चौधरी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा डॉ. स्मिता शर्मा, महासचिव श्रीमती अंजनी शर्मा, उपाध्यक्ष कुशावती देवी, राजा पटेल, राजू चौधरी एवं लल्लू पटेल सहित पार्टी के सैकड़ो वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्तागण अपने समर्थकों के साथ उपस्थित रहेंगे.










No comments