Header Ads

Buxar Top News: युवा शक्ति सेवा संस्थान ने रक्तदान शिविर लगा किया नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन ..

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

 - कई कार्यकर्ताओं समेत अतिथियों ने भी किया रक्तदान. 
- एक ही बैनर के तले कई दलों के प्रतिनिधि हुए शामिल.

 बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में राजद के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन, भाजपा नेता शेषनाथ पाठक, रालोसपा के प्रधान महासचिव अरुण कुशवाहा, समाजवादी नेता मिथिलेश सिंह, रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, नगर परिषद के उपाध्यक्ष बबन सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नंदजी सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बजरंगी मिश्रा, राज कोचिंग के निदेशक राजेश चौबे, विज्ञान शिक्षक मुन्ना पांडेय, अमित मिश्रा, समेत कई लोग मौजूद रहे अतिथियों ने सर्वप्रथम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.


 नेताजी की जयंती पर अपना रक्त देकर उन्हें याद करने वालों में रोहित सिंह, आदित्य पांडे, मृत्युंजय कुमार, डॉ अमित मिश्रा, रोहित शर्मा, अमित सिंह, धीरज कुमार, विकास जायसवाल, पंकज केशरी, रोहित शर्मा, अमित कुमार, अंबिका प्रसाद, संगम यादव, राहुल वर्मा, मोहन गुप्ता, अजीत कुमार, रोहित, रंजन, चंदन, अनुराग राज त्रिवेदी, बजरंगी मिश्रा, संजय दुबे,शामिल रहे.













No comments