Header Ads

Buxar Top News: संपूर्ण महासंग्राम का बक्सर से आगाज, शाहाबादी ने की एकदिवसीय भूख हड़ताल !

16 सूत्री मांग को लेकर जिला समाहरणालय पर 11 बजे से शाम 4 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे आम जनहित में लागू करने की मांग की गई. 

- रविन्द्र सिंह शाहाबादी के नेतृत्व में बिहार में संपूर्ण महासंग्राम का हुआ शंखनाद.
- कहा, मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना है सिर्फ छलावा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आज 30 जनवरी को विभिन्न संगठनों के सहयोग व समर्थन से आम जनता द्वारा रविन्द्र सिंह शाहाबादी के नेतृत्व में बिहार में संपूर्ण महासंग्राम का शंखनाद जिला समहरणालय, बक्सर पर एकदिवसीय भूख हड़ताल सह धरना देकर किया गया.  एस -4, लोजस, लोक चेतना मंच, रूद्रवाहिनी सेना, आंदोलन संगठन, कायस्थ महासभा, क्षत्रिय महासभा सहित विभिन्न संगठनों के सहयोग से शाहाबादी के नेतृत्व में आम जनता ने बिहार में कृषि ऋण माफी, बढा मालगुजारी टैक्स वापसी, स्नातकोत्तर तक नि:शुल्क शिक्षा, बेरोजगारों को रोजगार या भत्ता, बिहार की बंद कंपनी शुरू कराने सहित 16 सूत्री मांग को लेकर जिला समाहरणालय पर 11 बजे से शाम 4 बजे तक भूख हड़ताल पर बैठकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे आम जनहित में लागू करने की मांग की गई. इस महासंग्राम का समर्थन करने पटना से आए रुद्रवाहनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का विकास का नारा सिर्फ छलावा है. सात निश्चय योजना कहीं धरातल पर दिख नहीं रहा और आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए समीक्षा यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री जी से अपील की कि मुख्यमंत्री जी आम जनता के हित में 16 सूत्री मांग को पूरा कीजिए वर्ना बिहार की जनता सरकार के खिलाफ महासंग्राम शुरू कर चुका है. वहीं श्री शाहाबादी ने कहा कि आज आम जनता परेशान है पर सरकार अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने के लिए समाज को जाति-धर्म, अगड़ा - पिछड़ा, दलित - महादलित में खण्ड - खण्ड कर स्वयं मस्त है. यहां आम लोग, गरीब, छात्र, बेरोजगार, किसान, मजदूर सभी लाचार परेशान है पर सरकार किसी पर ध्यान नहीं देती. गरीबों को भी जाति धर्म में बांटकर राजनीतिक रोटी सेक रही है. गरीब तो हर जाति - धर्म में है. हर गरीबों को विकसित होने का एक समान अवसर चाहिए. शिक्षा महंगी होने से आम लोग वास्तविक शिक्षा से वंचित हो रहे है. जो किसी तरह पढ़ भी रहे है वो बेरोजगार बन कर घूम रहे है. आज सरकार से कोई वर्ग खुश नहीं है. बिहार की कंपनियां बंद हो जाने से मजदूर पलायन को मजबूर है. इसलिए मजबूर होकर आम जनता बिहार में एकबार फिर से  जेपी का संपूर्ण क्रांति के तर्ज पर भ्रष्ट व बेलगाम सत्ता के खिलाफ "संपूर्ण महासंग्राम" का आगाज किया है. अब सरकार को आम जनता के हित में आम जनता की मांग पुरा करना ही होगा. कार्यक्रम के अंत में 16 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा गया. कार्यक्रम में लोक चेतना मंच के संयोजक मिथिलेश सिंह, कायस्थ महासभा व आंदोलन संगठन से रवि सिन्हा व गिट्टू तिवारी, क्षत्रिय महासभा से जगदीश सिंह व योगेन्द्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दूबे के भतीजा श्री राघव दुबे,आरक्षण बिरोधी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी कुमार राय, शिवसेना के शाहाबाद प्रमुख राहुल चौबे, अमर सिंह, दुर्गेश उपाध्याय, प्रभाकर मिश्रा,  रवि सिंह, भैरव कुंवर, मनोज सिंह, रुद्रवाहनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष रामाकांत चौबे,  निवास जी, रजनीश सिंह, दिलीप कुमार, विनोद जी, रुद्रवाहनी सेना का अन्य पदाधिकारीगण, बिनोद प्रसाद, दीपक कुमार सहित अन्य आमलोग उपस्थित रहे.













No comments