Buxar Top News: पुण्यतिथि पर याद किए गए बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह ..
बक्सर कांग्रेस के अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने अपने संदेश में कहा कि श्री बाबू आधुनिक बिहार के अग्रगण्य नेता थे.
- कार्यकर्ताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन.
- राजनीतिक जीवन पर भी की चर्चा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को बक्सर जिला कांग्रेस कार्यालय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की 57 वी पुण्यतिथि पर एक सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने तथा सभा का संचालन राजारमन पांडे ने किया बक्सर कांग्रेस के अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने अपने संदेश में कहा कि श्री बाबू आधुनिक बिहार के अग्रगण्य नेता थे सभा में अन्य लोगों ने भी श्री बाबू के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि भी दी गई कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक अनिरुद्ध पांडे कामेश्वर पांडे राहुल आनंद राजर्षि राय हारुन जी विनय सिंह चमार ललित संजय पांडे अंशु तिवारी मृत्युंजय राय अनुराग त्रिवेदी संजय दुबे निशांत कुमार करुणानिधि दुबे रमेश राम गंगा किशन राम आदि लोग उपस्थित थे.
Post a Comment