Buxar Top News: सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन, कहा-केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से हुई है विकास की गति तेज ..
सांसद निधि से चलाई जा रही विकास योजनाओं के अतिरिक्त केंद्र सरकार की योजनाओं को भी सर्वप्रथम बक्सर में लाने तथा जनता को लाभान्वित कराने का उनका प्रयास सदैव चलता रहेगा.
- उपस्थित रहे डाकघर, पासपोर्ट अधिकारी तथा अनुमंडलाधिकारी व आमजन.
- सांसद ने कहा बचेगा समय मेहनत और पैसा, विकास की गति और होगी तेज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के मुनीम चौक के पास स्थित मुख्य डाकघर में बुधवार को पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने किया.
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल जाने से पूरे जिले के लोगों को काफी राहत होगी, उन्हें अब पटना जाने की आवश्यकता नहीं होगी. जिससे उनका समय और मेहनत तो बचेगी ही साथ ही साथ ही साथ उनके उनके पैसे भी बचेंगे. सांसद ने पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की अनुमति दिए जाने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को विशेष धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि सांसद निधि से चलाई जा रही विकास योजनाओं के अतिरिक्त केंद्र सरकार की योजनाओं को भी सर्वप्रथम बक्सर में लाने तथा जनता को लाभान्वित कराने का उनका प्रयास सदैव चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर विकास के पथ पर चल रहे हैं जिससे कि देश और राज्य के साथ साथ जिले में भी विकास की गति तेज हुई है.
उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के चीफ पोस्टमास्टर जनरल एम ई हक़, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रवीण मोहन सहाय, सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, नितिन मुकेश, वरिष्ठ भाजपा नेता शंभू नाथ पांडेय, जिला पार्षद बंटी शाही समेत जिले के कई गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी तथा आम जन मौजूद रहे.
Post a Comment