Header Ads

Buxar Top News: अपराध के संरक्षकों का नया दाव: किशोरों से कराया जा रहा आपराधिक कृत्य, अलग अलग घटनाओं में दो किशोर गिरफ्तार !

ऐसी ही बातों को दिमाग में रखते हुए अपराधी किस्म के लोगों द्वारा ऐसे किशोरों का इस्तेमाल अपने धंधे में किया जाता है.



चालीस बोतल के साथ नाबालिक गिरफ्तार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औधोगिक थाना की पुलिस ने एक नाबालिक को 40 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे आरा बाल गृह सुधार घर भेज दिया. औधोगिक थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी ने बताया कि गंगा चेक पोस्ट के समीप जांच अभियान चलाया गया.जहा एक किशोर को 40 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ के बाद आरा बाल गृह भेज दिया गया.


चोरी के मोबाइल से साथ किशोर गिरफ्तार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  औधोगिक थाना की पुलिस ने दलसागर से एक किशोर को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ के बाद आरा बाल गृह भेज दिया. औधोगिक थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक किशोर चोरी का मोबाइल बेच रहा है. सूचना मिलते ही दलसागर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ के बाद आरा बाल गृह भेज दिया गया.

बताया जा रहा है कि दोनों किशोरों की उम्र तकरीबन 12 से 14 साल होगी. कम उम्र होने की वजह से कोई उन पर शक नहीं करेगा, ऐसी ही बातों को दिमाग में रखते हुए अपराधी किस्म के लोगों द्वारा ऐसे किशोरों का इस्तेमाल अपने धंधे में किया जाता है. थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी ने बताया कि पकड़े गए किशोरों से पूछताछ के द्वारा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है थी उनके पीछे किन लोगों का दिमाग लगा हुआ है. जिसके आधार पर पहचान कर ऐसे लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.














No comments