Buxar Top News: सात निश्चय योजनाओं को मिलेगी गति, जिलाधिकारी ने पांडेयपट्टी, छोटका नुआंव एवं नदाँव पंचायतों में लिया स्थिति का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश ..
डीएम ने मुखिया से कहा कि महादलित टोला की प्राथमिकता देकर इनके घरों में जल का नल पहुंचाने हेतु पाइप बिछाने इसके बाद अन्य लोगों को प्राथमिकता दी जाए.
- हर घर नल कार्यक्रम को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश.
- प्राथमिकता के आधार पर महादलितों को नल का जल उपलब्ध कराने की कही बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बक्सर प्रखंड के निरीक्षण के तहत इस प्रखंड के अंतर्गत बन रहे हर घर नल का जल एवं पक्की गली नाली के कार्यों की समीक्षा की. तत्पश्चात प्रखंड कार्यालय स्थित शौचालय के निरीक्षण के तहत की साफ सफाई करने तथा शौचालय के भवन के ऊपर पानी की टंकी शीघ्र स्थापित करने का निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिया गया. वृद्धावस्था पेंशन के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अभी तक 1000 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है. शिविर लगाकर और आवेदनों की प्राप्ति का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.
तत्पश्चात जिलाधिकारी प्रखंड के अंतर्गत पांडेय पट्टी पंचायत पहुंच कर कार्यों का जायजा लिया. वहां नल का जल निश्चय कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ गलियों में पाइप लग गया है, शेष स्थलों में भी शीघ्र पाइप लगा देने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया. पांडेय पट्टी में हर घर नल निश्चय के तहत पानी टंकी का भवन बन गया है पर अभी पानी टंकी नहीं लगी है. मुखिया के प्रतिनिधि ने कहा कि पानी की टंकी को भी शीघ्र ही लगा दिया जाएगा. गांव के पानी संग्रह के लिए पानी टंकी भवन के निकट के गड्ढे को मनरेगा के तहत तैयार कर लेने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया.
उसके बाद जिलाधिकारी छोटका नुआंव गांव में पहुंचे. छोटका नुआंव पंचायत के वार्ड संख्या 9 के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि गांव के मंदिर के पास बोरिंग लगाया जाएगा तथा उसी स्थान पर पानी टंकी का भवन भी बनेगा और पानी टंकी स्थापित होगी. गांव के घरों में कनेक्शन के साथ पाइप बिछाया जा रहा है. इस दौरान पंचायत के मुखिया जयप्रकाश कुमार ने बताया कि इसके लिए 15 लाख रुपए का प्राक्कलन है, जिसमें 9 लाख की राशि अभी तक प्राप्त हुई है. डीएम ने उन्हें निर्देशित किया कि जो राशि आप खर्च कर रहे हैं, उसका सही तरीके से पंजी में संधारण करें, ताकि जानकारी मिल सके कि किस समान में कितनी राशि देय हुई है. डीएम ने मुखिया से कहा कि महादलित टोला की प्राथमिकता देकर इनके घरों में जल का नल पहुंचाने हेतु पाइप बिछाने इसके बाद अन्य लोगों को प्राथमिकता दी जाए.
छोटका नुआंव पंचायत के ही मिल्किया गाँव के वार्ड नंबर 11 का भी डीएम द्वारा निरीक्षण किया गया. यहां अभी घर में नल एवं गली में पाइप लगाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है. पानी टंकी का भवन लगभग बन गया है मुखिया द्वारा कहा गया है कि 10 दिन के अंदर ही पानी की सप्लाई का कार्य शुरु हो जाएगा. यह निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया और यह निर्देशित किया गया कि शेष बचे दीवार के प्लास्टर एवं पोचारे का कार्य भी शीघ्र शुरू कर दिया जाए. डीएम ने सुझाव दिया कि पानी के लिए जो बोरिंग लगाया जा रहा है उसे समयानुसार स्टार्ट करने के लिए 12 हज़ार रुपए से एक मोबाइल खरीद लें घर बैठे ही इसे स्टार्ट एवं बंद करा दिया जाएगा. इस प्रकार डीएम में नदांव पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 एवं 12 का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए.
Post a Comment