Buxar Top News: 6 फरवरी से शुरू होगी इंटर की परीक्षा, 26 केंद्रों पर 16870 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में सम्मिलित, परीक्षा के दौरान अधिकारियों को नहीं मिलेगी छुट्टी - जिलाधिकारी ।
इस बार इंटर की परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर विभागीय मार्गदर्शिका के आलोक में पुख्ता इंतजाम किया गया है.
- बैठक में मातहतों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश.
- दो पालियों में होगी इंटर की परीक्षा, केंद्रों के आसपास धारा 144 रहेगी लागू.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में इंटर परीक्षा 2018 कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर मुख्य सचिव के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा आगामी 6 फरवरी से शुरू होगी. यह परीक्षा 16 फरवरी तक प्रथम पाली की परीक्षा 9:45 पूर्वाहन से 1:00 बजे अपराह्न तक चलेगी तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक चलेगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के द्वारा भी मार्गदर्शिका जारी की गयी है. कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर हर जिले में जिला पदाधिकारी को पूरी जवाबदेही दी गयी है. तीन दिन पूर्व मुख्य सचिव ने परीक्षा संचालन को लेकर सभी जिला पदाधिकारी को पत्र जारी कर दिशा निर्देश दिया है.
इस बाबत रविवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने स्टेटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के साथ नगर भवन में एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर अब तक की गयी तैयारी की समीक्षा ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बार इंटर की परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर विभागीय मार्गदर्शिका के आलोक में पुख्ता इंतजाम किया गया है. विदित हो कि इस बार जिले में 16870 छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इसमें जिले के दोनों अनुमंडल के तहत कुल 26 केंद्रों पर परीक्षा ली जायेगी. जिसमें बक्सर में 20 एवं डुमराँव में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : विभागीय मार्गदर्शिका के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. खासकर मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा के जरिये वांछित तत्वों की निगरानी की जायेगी. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र दिखाने के बाद ही परीक्षार्थी को भीतर जाने दिया जायेगा. परीक्षार्थी के अलावे केंद्र परिसर में किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने पर प्रतिबंध रखा गया है. केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर पूरी जवाबदेही दी गयी है. मार्गदर्शिका में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कई तरह के निर्देश भी दिये गये हैं.
वीक्षकों पर भी रहेगी नजर : जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर निगरानी के लिये प्रतिनियुक्त होने वाले वीक्षकों पर भी नजर रखी जायेगी. साथ ही प्रतिनियुक्ति से पहले वीक्षकों का चयन भी जांच परख कर किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक परीक्षा हॉल में वीक्षकों को मोबाइल ले जाने पर भी मनाही रहेगी. परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थी भी मोबाईल सहित अन्य इलैक्ट्रॉनिक समान नहीं लेकर जायेंगे. परीक्षा केंद्र के बाहर निषेधाज्ञा लागू कर दी जायेगी. परीक्षा संचालन को लेकर विभागीय निर्देश के आलोक में परीक्षा शुरू होने से पूर्व संयुक्त आदेश भी जारी किया गया है. परीक्षा के सफल व कदाचारमुक्त संचालन को लेकर गश्ती दल, उड़नदस्ता टीम सहित अन्य तरह की व्यवस्था भी रहेगी.समाहरणालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.
सभी छुट्टियां रद्द मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे परीक्षा में लगाए गए अधिकारी:
इस दौरान जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्राधीक्षकों एवं परीक्षा ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है उन्हें परीक्षा के दौरान उन्हें किसी सूरत में मुख्यालय नहीं छोड़ना है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर कदाचार के किसी भी मामले के मिलने पर परीक्षार्थी से पूर्व केंद्राधीक्षकों तथा वीक्षकों से शो कॉज किया जाएगा.
Post a Comment