Buxar Top News: वीडियो: बेशर्मी पर उतरे बीएसएनएल के अधिकारी, अश्लील गाने बजाते हुए रेलवे स्टेशन के नो पार्किंग एरिया में बेच रहे हैं सिम !
टेलीकॉम कंपनियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बनाने और अपना सिम बेचने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
देखें वीडियो:
- रेलवे स्टेशन के नो पार्किंग एरिया में बजते रहे अश्लील गाने.
- फ्री सिम के नाम पर होती रही अवैध वसूली, गाड़ी का नंबर भी छिपाया.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर: टेलीकॉम कंपनियों द्वारा ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बनाने और अपना सिम बेचने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बक्सर में बीएसएनएल कंपनी द्वारा सिम बेचने के लिए जो हथकंडा अपनाया जा रहा है वह बेहद ही शर्मनाक है दरअसल इस तस्वीर को देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि क्या बीएसएनएल के इतने दिन गिर गए हैं कि बीएसएनएल कमर्शियल सेल के अधिकारी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए और सिम बेचने के लिए प्रचार गाड़ी में अश्लील गाने बजाने से भी बाज नहीं आ रहे यह तस्वीर बक्सर रेलवे स्टेशन की है जहां प्रचार वाहन में अश्लील गाने बजाकर बीएसएनएल में कमर्शियल सेल के अधिकारी सिम बेच रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह भी है कि बीएसएनएल का यह वाहन बक्सर रेलवे स्टेशन पर नो पार्किंग जोन में खड़ा है और कंपनी का SIM ग्राहकों को बेच रहा है जबकि रेलवे प्रशासन का यह दावा है कि नो पार्किंग जोन में किसी भी तरह की गाड़ियों की पार्किंग अवैध है इतना ही नहीं इस प्रचार वाहन के आगे लगे नंबर प्लेट को भी बीएसएनएल के बोर्ड से इस तरह ढक दिया गया है ताकि नंबर भी पूरी तरह से दिखाई नहीं दे रहा है, जो पूरी तरह से नियम के विरुद्ध है जानकारी के मुताबिक उक्त प्रचार वाहन पर बीएसएनएल कमर्शियल सेल के एसडीओ रघुनंदन प्रसाद खुद बैठ कर ग्राहकों को सिम बेच रहे हैं प्रचार वाहन पर अश्लील गाना बजते देख जब मीडिया कर्मियों ने इसकी तस्वीर लेनी चाहिए तो आनन-फानन में वाहन के चालक सुरेश यादव ने गाना को बंद किया इस बाबत जब प्रचार वाहन पर बैठे अधिकारी से बातचीत की गई तो उन्होंने हड़काने के अंदाज में कहा कि जाइए जाइए अपना काम करिए इन सब चक्कर में मत पड़िए वरना अंजाम बुरा होगा. इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीएसएनएल के बक्सर कमर्शियल सेल के अधिकारी सिम बेचने के लिए किस हद तक बेशर्मी पर उतर आए हैं.
इतना ही नहीं प्रचार वाहन पर लगे बाजे से यह प्रचार किया जा रहा है कि बीएसएनएल का सिम ग्राहकों को मुफ्त दिया जाएगा लेकिन प्रचार वाहन पर बैठे अधिकारी ग्राहकों से प्रत्येक सिम पर तीस रुपए की वसूली भी कर रहे हैं हालांकि यह मामला बीएसएनएल का अपना टेक्निकल पक्ष है लिहाजा सच्चाई क्या है यह तो बीएसएनएल ही जाने !
वाह रे उल्लू पत्रकार अश्लील गाने में इसे कुछ नही दिखाई दिया। और अश्लील गाने उसे लगता है पहली बार कान में परें है। जरूर खुन्नस निकाल रहा है किसी चीज़ का। पत्रकारिता के नाम पर कालिख ।
ReplyDelete