Header Ads

Buxar Top News: सोमेश्वर स्थान जेल रोड में खुला गार्डन ऑफ गॉड स्कूल, नन्हे-मुन्हे बच्चों के प्रदर्शन ने मोहा लोगों का मन ..

वुड स्टाॅक के प्रिंसिपल राजेय जायसवाल ने कहा कि बच्चों की बेहतरीन शिक्षा आज की व्यवस्था में आवश्यक है.

- सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने फीता काटकर किया उद्घाटन.
- उपस्थित रहे जिले के कई गणमान्य व्यक्तित्व.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जेल रोड में गार्डेन आॅफ गाॅड स्कूल का उद्घाटन करते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि आईसीएससी बोर्ड से संचालित बच्चों के इस विद्यालय का भविष्य इसलिए उज्जवल हैं कि स्वच्छ और सुसंस्कृत भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी और कंप्यूटर वेस्ट डिजिटल माध्यमों से होनेवाली पढ़ाई बच्चों के बेहतर भविष्य का कारण बनेगी. उन्होंने कहा कि आज सबको बेहतर और सक्षम शिक्षा के लिए गांवों से शहरों में आना बाध्यता हो गई है. इस विद्यालय के शहर के बीचो बीच खुल जाने से न सिर्फ नन्हे-मुन्हे बच्चों को अंग्रेेजी की डिजिटल कंप्यूटराईज्ड शिक्षा का लाभ मिलेगा बल्कि नागालैण्ड और पूर्वोतर क्षेत्रों के शिक्षक और शिक्षिकाएं बच्चों के शारीरिक मानसिक के साथ सांस्कृतिक विकास करने में मिल के पत्थर साबित होंगे. समारोह को वुड स्टाॅक के प्रिंसिपल राजेय जायसवाल ने कहा कि बच्चों की बेहतरीन शिक्षा आज की व्यवस्था में आवश्यक है. और ऐसे में इस विद्यालय का खुलना इस इलाके के लिए काफी फायदेमंद होगा. डाॅ. एस.एन दूबे ने विद्यालय परिवार के प्रति अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ प्रबंधन समिति कुशल शिक्षा की व्यवस्था के लिए उठाये गये कदम समाज के लिए आईना बनेगा. विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य बलजीत के, उप प्राचार्य जूली शोलो, उषा, किरन, संगीता और विवेक सर को एसडीएम ने सम्मानित किया. समारोह को डाॅ. आशुतोष सिंह, रामानंद तिवारी, प्रभंजन भारद्वाज, डाॅ. शशांक शेखर आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराने वाले लोगों में शहर के व्यवसायी, समाजसेवी, राजनेता आदि के रूप में रेडक्राॅस के सचिव डाॅ. श्रवण कुमार तिवारी, कुमार नयन, अरूण उपाध्याय, महेश पाण्डेय, सत्यदेव प्रसाद, वार्ड पार्षद योगेश राय, प्रमोद पाण्डेय, पंकज सिन्हा सैकड़ों लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सांद्रा सिन्हा ने की. राष्ट्र गायन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया. नन्हे-मुन्हे बच्चों के प्रदर्शन को लोगों ने काफी सराहना की.














No comments