Header Ads

Buxar Top News: अधिवक्ता संघ ने मनाया होली मिलन महोत्सव, पारंपरिक गीतों पर एक साथ झूमे वकील एवं मुवक्किल..

स्टार गायक विमलेश पाण्डेय ने कन्हैया संगे चलु रे सखिया, खेले चलु होली..." गीत गाकर उपस्थित अधिवक्ताओं एवं आम जनों को झूमने पर विवश कर दिया.

- व्यवहार न्यायालय के समीप किया गया आयोजन शामिल हुए अधिवक्ता व आमजन
- सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी लोक गायकों ने बांधा समां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: व्यवहार न्यायालय बक्सर अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ता होली मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया इस दौरान दौरान  सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमे स्टेज स्टार भोजपुरी लोकगीत गायक विमलेश पाण्डेय, भोजपुरी लोकगीत गायक अखिलेश यादव, रोहित प्रधान भोजपुरी लोकगीत गायक व गायक मोहित ओझा इत्यादि ने अपनी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया. साथ ही स्टेज स्टार गायक विमलेश पाण्डेय ने कन्हैया संगे चलु रे सखिया, खेले चलु होली..." गीत गाकर उपस्थित अधिवक्ताओं एवं आम जनों को झूमने पर विवश कर दिया कार्यक्रम कि अध्यक्षता बक्सर बार अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर ने की. मंच का संचालक वरिष्ठ वक्ता सह अधिवक्ता रामेश्वर वर्मा ने की. उपस्थित अधिवक्तागण विजय नारायण मिश्रा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र कु० चौबे, दया सागर पाण्डेय, राम नाथ ठाकुर, उमेश कु० सिंह,समाजिक कार्यकर्ता राघव कु० पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे.















No comments