Buxar Top News: एसपी आवास के समीप हुई हत्या मामले में चार के विरुद्ध प्राथमिकी हुई दर्ज, सामने आ रहे कई चौंकाने वाले तथ्य ..
ऐसा भी हो सकता है कि अपराधी बाहर के हो लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि डर भी नामों के खुलासे न किए जाने की वजह हो.
- अपराधियों ने नहीं छुपाया था चेहरा फिर भी प्राथमिकी में नहीं हुआ है नामों का खुलासा.
- हत्या में शामिल हो सकते हैं समान व्यवसाय से जुड़ें लोग.
- हत्या की सूचना पर नहीं पहुंची पुलिस तो लोगों ने शुरू किया था उत्पात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार की रात एसपी आवास के समीप अहिरौली बांध पर अज्ञात अपराधियों के गोली का शिकार हुए चुन्नू चौबे के भाई शैलेंद्र चौबे ने औद्योगिक थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने आवेदन में चार अज्ञात अपराध कर्मियों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि चुन्नू चौबे अपने एक मित्र के साथ सिविल लाइंस मुहल्ले से बाइक पर सवार होकर गांव की तरफ लौट रहे थे तभी दो बाइक पर सवार चार अपराध कर्मियों ने पीछा कर कर तथा गाड़ी के बगल में आकर उन्हें गोली मार दी. गोली सीधे उनके कनपट्टी के पास लगी और सिर को बेधते हुए आर पार निकल गई अपराधी चुन्नू चौबे को गोली मारने के बाद भाग निकले.
थाने में दिए गए आवेदन में मृतक के भाई ने बताया कि चुन्नू मंगलवार की शाम तकरीबन सवा 7 बजे नगर के सिविल लाइन मोहल्ले से घर लौट रहे थे. जब चुन्नू चौबे को गोली लगी तो उनके साथ बाइक सवार उनके मित्र स्तब्ध रह गए.
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया के आमतौर पर जहां आपसी विवाद व मारपीट के मामलों में तुरंत पहुंच जाती है, वहीं हत्या के इस मामले में पुलिस के तुरंत न पहुंचने से लोग नाराज हो गए थे. जैसे ही उन्होंने विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर सदरअनुमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार एवं एएसपी शैशव यादव के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस पहुंची तथा स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास शुरू कर दिया. तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस के लिए संकटमोचन बनकर पहुंचे दोनों अधिकारियों ने आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर शांत किया.
पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक चुन्नू चौबे चार भाइयों में सबसे छोटे थे. मिलनसार स्वभाव के चुन्नू सबके चहेते थे. उनके पिता सीआरपीएफ से रिटायर हुए हैं. वही एक बड़े भाई अभी भी सीआरपीएफ में करते हैं. बताया जा रहा है कि मृतक भोजपुरी गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू के चाचा लगते थे. चुन्नू चौबे की शादी तकरीबन 10 वर्ष पूर्व हुई थी उनके 8 एवं 9 वर्ष के दो पुत्र भी है. चुन्नू की हत्या के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है . मृतक की पत्नी को भरोसा ही नहीं हो रहा कि उनके पति अब इस दुनिया में नहीं रहे. वही बच्चों को भी संभवत: यह मालूम चल चुका है कि उसके पिता अब दोबारा इस गहरी नींद से जाग नहीं सकेंगे. चुन्नू चौबे दुग्ध व्यवसाय से जुड़े हुए थे. उन्होंने कई गायें पाल रखी है साथ ही वह साथ जमीन खरीद बिक्री का कार्य भी किया करते थे.
माना जा रहा है कि जमीन खरीद बिक्री व्यवसाय के दौरान हुए किसी विवाद के कारण उनकी हत्या की गई है. क्योंकि कम समय में ही वह इस व्यवसाय से जुड़ें अन्य लोगों की आंखों की किरकिरी बन गए थे. यह भी माना जा रहा है कि जमीन व्यवसाय से जुड़े अन्य लोगों ने उनकी हत्या करा दी हो. दूसरी तरफ सूत्रों के अनुसार मृतक चुन्नू चौबे को गोली मारने वाले अपराधियों ने बिना मुंह पर गमछा वगैरह बांधे चुन्नू को गोली मारी थी. बावजूद इसके यह सवाल भी सब के जेहन आ रहा है कि आखिर कैसे उन अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. ऐसा भी हो सकता है कि अपराधी बाहर के हो लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि डर भी नामों के खुलासे न किए जाने की वजह हो.
मामले में थानाध्यक्ष असलम शेर अंसारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरु कर दिया गए हैं.
Post a Comment