ट्रेन की चपेट में आकर जख्मी हुई किशोरी ..
परिजनों के साथ 11 नंबर लख के समीप रेल की पटरी पार कर रही थी, उसी वक्त डाउन बक्सर-पटना सवारी गाड़ी की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
- रेल पटरी पार करते वक्त हुआ हादसा.
- सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर ट्रेन की चपेट में आकर एक 14 वर्षीय किशोरी बुरी तरह जख्मी हो गई. जख्मी किशोरी को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार के रहने वाले प्रहलाद साह की 14 वर्षीय पुत्री परिजनों के साथ 11 नंबर लख के समीप रेल की पटरी पार कर रही थी, उसी वक्त डाउन बक्सर-पटना सवारी गाड़ी की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां वह अभी अचेतावस्था में है.
Post a Comment