पदयात्रा, पौधारोपण के साथ शंख ध्वनि एवं मंत्रोच्चारण के बीच अश्विनी चौबे ने संभाला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री का कार्यभार ..
श्री चौबे ने निर्माण भवन कैंपस में पौधा रोपण करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए बड़ी संख्या में पौधे लगाने की आवश्यकता है. मत्स्य पुराण के अनुसार 10 पुत्रों के समान 1 पौधा होता है. उन्होंने सभी से बड़ी संख्या में पौधा लगाने और वह उसे सुरक्षित करने का भी आह्वान किया.
- कहा, सभी निरोगी एवं सुखी रहे यह यही है ध्येय.
- पौधे लगाने, उसे सुरक्षित रखने, नियमित पैदल चलने और पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को प्रयोग में लाने का किया आह्वान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने शंख ध्वनि एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंगलवार को एक बार फिर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री का पदभार संभाला. इससे पूर्व अपने सरकारी निवास स्थान 30, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से उन्होंने मेट्रो से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय निर्माण भवन के नजदीकी मेट्रो स्टेशन उद्योग भवन उतरकर पैदल चलते हुए अपने कार्यालय पहुंचे. इसके उपरांत उन्होंने निर्माण भवन कैंपस में पौधारोपण किया. इसके पश्चात अपने कार्यालय में संत समाज का आशीर्वाद लेकर वैदिक मंत्रोच्चारण शंख ध्वनि के बीच पदभार संभाला. इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय की सचिव प्रीति सुदान सहित सभी आला अधिकारी मौजूद थे.
कहा- सभी स्वस्थ एवं निरोगी हो यह है हम सभी का लक्ष्य.
पदभार संभालने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य नीति 2017 का आधार सर्व भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया है. हम सभी का ध्येय 130 करोड़ भारत की जनता निरोगी और सुखी हो. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के स्वस्थ एवं समृद्ध भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को और गति दी जायेगी. आयुष्मान भारत योजना की मॉनिटरिंग के साथ हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का संकल्प है. 100 दिनों का एक्शन प्लान तैयार है. इस आधार पर काम भी शुरू हो गया है.
पर्यावरण और स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक:
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि पर्यावरण और स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक हैं. उसके प्रति हम सभी को संवेदनशील होना होगा. उन्होंने आह्वान किया कि जितना संभव हो सके पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का प्रयोग करना चाहिए. इससे वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी. इसे ध्यान में रखकर एकाएक मैंने मेट्रो से यात्रा करने को सोचा. स्वास्थ्य बेहतर हो इसके लिए नियमित रूप से पैदल चलना चाहिए. हर किसी को अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकालकर प्रतिदिन 30 मिनट नियमित रूप से चलना चाहिए. इस तरह के प्रयास की आवश्यकता है. लोगों को जागरूक करके उनके स्वास्थ्य को बेहतर करना है. इस संकल्प के साथ हम सभी काम करेंगे.
10 पुत्रों के समान है 1 वृक्ष:
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने निर्माण भवन कैंपस में पौधा रोपण करते हुए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए बड़ी संख्या में पौधे लगाने की आवश्यकता है. मत्स्य पुराण के अनुसार 10 पुत्रों के समान 1 पौधा होता है. उन्होंने सभी से बड़ी संख्या में पौधा लगाने और वह उसे सुरक्षित करने का भी आह्वान किया.
Post a Comment