Header Ads

घर से गायब हुई युवती, परिजनों ने जताई प्रेम प्रसंग की आशंका ..

उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि उनकी पुत्री बुधनपुरवा के रहने वाले लखन सिंह के पुत्र से बातचीत करती थी. जब वह नाबालिग थी तभी से यह सिलसिला चल रहा है. गायब होने के कुछ दिन पूर्व भी वह मोबाइल पर बातचीत कर रही थी. अचानक से देख लेने पर घबराकर उसने फोन रख दिया

- नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा की है घटना.
- परिजनों ने कहा, पहले भी एक दूसरे से बात करते थे आरोपित तथा युवती.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के विधायक पुरवा की रहने वाली युवती घर से गायब हो गई है मामले में युवती के पिता ने नगर थाने में आवेदन देकर बताया है कि उनकी पुत्री  2 जून से ही गायब है.

 उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि उनकी पुत्री बुधनपुरवा के रहने वाले लखन सिंह के पुत्र से बातचीत करती थी. जब वह नाबालिग थी तभी से यह सिलसिला चल रहा है. गायब होने के कुछ दिन पूर्व भी वह मोबाइल पर बातचीत कर रही थी. अचानक से देख लेने पर घबराकर उसने फोन रख दिया. पूछने पर उसने कुछ भी नहीं बताया. यह घटना 18 मई की है. इसी बीच 2 जून को सुबह 10 बजे से ही उनकी पुत्री घर से गायब हो गई है, जिसका काफी ढूंढने पर भी कोई अता पता नहीं चला। इसके बाद वे पुलिस के पास पहुंचे हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है हालांकि मामला दर्ज होते हैं पुलिस जांच में जुट गई है.









No comments