Header Ads

Buxar Top News: Big Breaking: निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति को लेकर सुबह 8:00 बजे से शुरु हो जाएगा निबंधन का कार्य !

अवर निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार विभाग प्राप्त लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच चुका है तथा शीघ्र ही लक्ष्य प्राप्ति भी कर ली जाएगी.

- निबंधन की गति धीमी होने के कारण विभाग ने लिया फैसला.
- प्राप्त लक्ष्य के बेहद करीब है जिला निबंधन विभाग.
- टोकन कटाकर रखने वाले लोगों को इसी वित्तीय वर्ष में कराना होगा निबंधन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वित्तीय वर्ष 2017 18 में निर्धारित लक्ष्य 4000 करोड़ अधिप्राप्ति को लेकर निबंधन कार्यालय सुबह 8:00 बजे से ही खुल जाएंगे.

 इस बाबत अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ यशपाल ने बताया कि निबंधन महानिरीक्षक आदित्य कुमार दास के द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में यह निर्णय लिया गया है, जिसमें दिनांक 26 मार्च से 31 मार्च तक सुबह 8:00 बजे से निबंधन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति  के कारण ऑनलाइन निबंधन  की अधिकता के कारण सर्वर पर अधिक लोड हो गया है. जिसके कारण ऑनलाइन निबंधन के गति  धीमी हो गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि निबंधन हेतु जिन लोगों ने टोकन प्राप्त कर लिया है उन्हें भी इसी वित्तीय वर्ष में निबंधन करा लेना होगा. अन्यथा उनका टोकन अवैध निरस्त कर दिया जाएगा. अवर निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार विभाग प्राप्त लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच चुका है तथा शीघ्र ही लक्ष्य प्राप्ति भी कर ली जाएगी.
उन्होंने आम जनमानस से इस अवसर का लाभ उठाते हुए शीघ्रातिशीघ्र निबंधन का कार्य करा लेने की बात कही.















No comments