Header Ads

Buxar Top News: बाल विवाह की सूचना पर पहुंची पुलिस तो मचा हड़कंप, सिंदूरदान छोड़ भागा दूल्हा, बाराती भी हुए फ़रार ..

उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों को भी नहीं बख्शा जाएगा.

- बासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र का मामला.
- पुलिस ने चेताया, किया बाल विवाह तो बराती घराती एवं  पंडित को भी जाना होगा जेल.

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर : वासुदेवा ओपी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बाल विवाह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिंदूरदान से पहले शादी को रोक दिया.

 शादी समारोह में अचानक से पुलिस को देख कर बारातियों समेत दूल्हे के भी होश उड़ गए. पहले तो उनको लगा कि पुलिसवाले शादी में शामिल होने आए हैं, लेकिन जब पुलिस ने लड़की की उम्र पूछना शुरू की तो माजरा सबके समझ में आ गया. मालूम चला कि लड़की की उम्र 14-15 वर्ष के लगभग है. मौके की नजाकत देखते हुए पहले तो दूल्हा वहां से खिसका लिया देखते ही देखते बाराती भी भाग खड़े हुए.  थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने लड़की के परिजनों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर वह इस तरह की शादी करते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों तथा पंडित को भी नहीं बख्शा जाएगा. अचानक हुई इस कार्रवाई से शादी समारोह में शामिल होने आए लोगों तथा ग्रामीणों में भी हड़कंप मचा रहा.

सामाजिक कार्यकर्ता एवं बरांव मुखिया मुन्ना यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां एक और सूबे में बाल विवाह और दहेज विरोधी अभियान चला रहे हैं वहीं लोगों में जागरूकता की कमी के कारण इस तरह के कृत्य किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से बाल विवाह एवं दहेज जैसी कुरीति को जड़ से उखाड़ फेंकने की भी अपील की.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शंकर पांडेय की रिपोर्ट














No comments