Header Ads

Buxar Top News: अस्तचलगामी सूर्य को दिया गया आस्था का पहला अर्घ्य, घाटों पर सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम !


भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य अर्पित करने के लिए छठ व्रतियों का समूह पहुंचा था, जहाँ छठ के परम्परागत गीतों के बीच भगवान सूर्य को अ‌र्ध्य अर्पित किया गया. 
अर्घ्य देने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

- सुरक्षा इंतजामों का स्वयं जायजा लेते नजर आए आलाधिकारी.
- नगर में रहे वाहनों की नो एंट्री चप्पे-चप्पे पर तैनात थे सुरक्षाकर्मी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूर्योपासना के महापर्व चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन शुक्रवार को नगर के  विभिन्न छठ घाटों पर काफी संख्या में पहुँचे लोगों ने डूबते भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य दिया, वहीं दूसरी ओर जिले के डुमराँव, ब्रम्हपुर, राजपुर एवं इटाढ़ी समेत अन्य प्रखंडों में बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने विभिन्न जलाशयों एवं सूर्य मंदिरों के समक्ष अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य अर्पित किया. भगवान भास्कर को अ‌र्घ्य अर्पित करने के लिए छठ व्रतियों का समूह पहुंचा था, जहाँ छठ के परम्परागत गीतों के बीच भगवान सूर्य को अ‌र्ध्य अर्पित किया गया. इस दौरान छठ के गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा.

वाहनों को नो एंट्री में आने से मना करते आरक्षी अधीक्षक

छठ के दौरान प्रशासन ने चौकसी बरतते हुए छठ घाटों एवं अन्य जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे नगर के रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट, सारीमपुर घाट, सिद्धनाथ घाट, सती घाट समेत विभिन्न इलाकों में प्रशासन द्वारा व्यापक पुलिस बल तैनात किए गए थे. जिलाधिकारी  अरविंद कुमार वर्मा, आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार, सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार एएसपी  शैशव यादव स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते  नज़र आए. छठ के दौरान व्रतियों के अर्घ देने के लिए घाट पर जाते समय नगर में वाहनों की नो एंट्री कर दी गई थी.

दूसरी तरफ व्रतियों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेड क्रॉस द्वारा भी कई जगहों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए थे. इस दौरान रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंगर, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी मौजूद रहे.  वही नगर परिषद द्वारा घाटों पर जाने वाले मार्गों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ गंगा में तीन फीट से अधिक आगे जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग की गई थी.
 शनिवार को उदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न होगा.










No comments