Buxar Top News: जिलेभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है होली का त्यौहार, कहीं हो रहा है पारंपरिक फाग गायन तो कहीं मनाई जा रही है कुर्ता फाड़ होली ..
कहीं तो अबीर और गुलाल के साथ होली खेली जा रही है तो कहीं लोग कुर्ता फाड़ होली का भी आनंद ले रहे हैं.
- मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिया कौमी एकता का परिचय, नमाज के समय में किया परिवर्तन.
- सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, शांतिपूर्ण तरीके से मन रहा त्योहार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. बच्चों को कौन कहे युवा और बुजुर्ग भी त्यौहार के दौरान काफी उत्साहित हैं और सुबह से ही रंगों में सराबोर हो रहे हैं. होली को लेकर स्थानीय स्टेशन रोड स्थित कवलदह पार्क में वरिष्ठ जनों, सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवाओं की टोली ने होली के मौके पर पारंपरिक फाग गायन कर वातावरण में होली के रस की मिठास घोल दी. इस दौरान मदन प्रसाद, राजीव कुमार, मजीद आलम, विजय व्यास, राजेंद्र गुप्ता, आनंदवर्धन, ब्रह्मानंद राय, शालिग्राम दूबे, बिगन कुमार, मनोरथ कुमार, नकुल कुमार, कुंज बिहारी गुप्ता, गणेश गुप्ता, समेत तमाम मोहल्लेवासी मौजूद रहे.
घरों में भी कई तरह के पकवान बनने लगे हैं. गुरुवार की रात होलिका दहन के साथ ही लोग होली की तैयारियों में जुट गए थे. सुबह होते ही जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाया जा रहा है. गलियों और सड़कों पर रंगों में रंग है लोग उत्साह से भरे एक दूसरे को रंग लगाते देखे जा रहे हैं. कहीं तो अबीर और गुलाल के साथ होली खेली जा रही है तो कहीं लोग कुर्ता फाड़ होली का भी आनंद ले रहे हैं.
जिले में गुरुवार रात होलिका दहन का आयोजन किया गया तथा बुराई का प्रतीक होलिका दहन के साथ ही लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत की बात कहीं. होलिका दहन के लिए बक्सर नगर में अंबेडकर चौक, आदर्श गौशाला समेत कई जगहों पर होलिका दहन का आयोजन किया गया, जहां विधिवत पूजा-पाठ करते हुए होलिका दहन किया गया. होली को लेकर जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है, वहीं हुड़दंगियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. शुक्रवार होने की वजह से जुमे की नमाज अता करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज के समय को तकरीबन 45 मिनट आगे बढ़ा दिया. समाचार लिखे जाने तक जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.
Post a Comment