Buxar Top News: होली के हुड़दंग में भाई को पीटे जाने की शिकायत लेकर पहुंचे युवक की चाकू से गोदकर हत्या, इलाक़े में तनाव ..
हमलावर कौन था, इस बात का पता अभी नहीं चल सका है, लेकिन पूछताछ के आधार पर हत्यारे का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
- बगेन थाना क्षेत्र का मामला, भाई को पीटे जाने की शिकायत लेकर पहुंचा था भाई, कर दी गयी हत्या.
- अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारियां.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में बगेन थाना क्षेत्र के एकरासी गांव में आपसी विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी रंजीत चौधरी(28 वर्ष), पिता राजेंद्र चौधरी की हत्या स्थानीय निवासी कुछ लोगों द्वारा कर दी गई. दरअसल होली के दौरान रंजीत के भाई से गांव के ही कुछ लोगों का रंग खेलने को लेकर आपसी विवाद हुआ था जिसमें रंजीत का भाई हो गया था इसी बात की शिकायत को लेकर रंजीत अपने पड़ोस के ही रहने वाले व्यक्ति के यहां गया था लेकिन पड़ोसी ने रंजीत के गले पर चाकू से वार कर दिया. जिससे कि उसकी तत्क्षण मौत हो गई.
थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि हमलावर कौन था, इस बात का पता अभी नहीं चल सका है, लेकिन पूछताछ के आधार पर हत्यारे का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
दूसरी तरफ इस हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शंकर पांडेय की रिपोर्ट ।
Post a Comment