Buxar Top News: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नगर थाना क्षेत्र, 20-25 की संख्या में आए युवकों ने फैलाई दहशत !
महिला के धावा बोलने हमलावर पर उसके पति को छोड़कर आराम से चलते बने. जाते-जाते उन्होंने दहशत पैदा करने के लिए चार राउंड फायरिंग भी की फायरिंग की.
- अकेली महिला ने दिखाई हिम्मत, पिटते पति को बचाने के लिए लाठी लेकर किया विरोध
- पूर्व से ही थाने में दिया गया है आवेदन, जताई गई थी घटना घटित होने की आशंका.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र होली के अगले दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. मामला विराट नगर का है प्राप्त जानकारी के अनुसार विराट नगर के रहने वाले महात्मा चौधरी अपने दरवाजे पर धान कुटवा रहे थे तभी मोहल्ले के ही रहने वाले कुछ लोगों ने पूर्व के विवाद का बदला लेने के लिए हथियारबंद असामाजिक तत्वों के साथ मिल कर उन पर हमला बोल दिया. हमलावर युवक 20- 25 की संख्या में थे उनके हाथ में पिस्टल थी. अचानक हुए हमले से महात्मा चौधरी घबरा गए तब तक उनकी पत्नी भी बाहर निकल गई. पत्नी ने आव देखा न ताव लाठी उठाकर हमलावरों के पीछे पड़ गई सभी हमलावर 18 से 20 वर्ष उम्र के बताए जा रहे थे स्थानीय सूत्रों ने बताया कि महिला के धावा बोलने हमलावर पर उसके पति को छोड़कर आराम से चलते बने. जाते-जाते उन्होंने दहशत पैदा करने के लिए चार राउंड फायरिंग भी की फायरिंग की. आवाज सुनकर घरों से बाहर निकले लोगों ने देखा कि 20-25 की संख्या में युवक हाथ में हथियार लहराते हुए चले जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे मामले की जानकारी लेने के बाद महात्मा चौधरी एवं उनकी पत्नी को लेकर नगर थाना पहुंच गए. वहीं, दूसरी तरफ महात्मा चौधरी मोहल्ले में रहने वाले जिस व्यक्ति को आरोपी बना रहे हैं वह भी नगर थाना में पहुंचा है. महात्मा चौधरी एवं उनके परिजनों ने बताया कि इन लोगों से उनका पूर्व का विवाद है जिसके कारण उन्हें कभी भी किसी अप्रिय घटना होने की आशंका रहती है. मामले को लेकर उन्होंने नगर थाने में पहले आवेदन दिया हुआ है. तभी शनिवार को यह घटना सामने आ गई थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद में मारपीट की बात है. गोली चलाने की बात सामने नहीं आ रही है। पुलिस पीड़ित से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में लगेगी तथा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
Post a Comment