Buxar Top News: पूर्वोत्तर में ऐतिहासिक जीत पर बोले अश्विनी चौबे सकारात्मक और विकासात्मक एजेंडे पर अपनी मुहर लगाकर नकारात्मक राजनीति को जनता ने नकारा ।
पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथ लेकर और जनता का विश्वास जीतने में कामयाबी हासिल की.
- बीजेपी ने दो सालों से इन चुनावों को लेकर शुरू कर दी थी तैयारी.
- सांसद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जताई खुशी.
हिंदी टॉप न्यूज़, नई दिल्ली/बक्सर: पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा में बीजेपी ने लेफ्ट की 25 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंका है वहीं नागालैंड में बीजेपी अपनी सहयोगी के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर दिखाई दे रही है. इसके अलावा मेघालय में कांग्रेस की सरकार 10 सालों से थी और इस बार वहां त्रिशंकु विधानसभा दिखाई दे रही है बीजेपी यहां पर भी इसी कोशिश में है कि अपनी सरकार बना ले.
पूर्वोत्तर में बीजेपी इस बड़ी कामयाबी पर सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बेहद खुशी जताई है और वहां की जनता का धन्यवाद अदा ,करते हुए कहा है कि जनता ने सकारात्मक और विकासात्मक एजेंडे पर अपनी मुहर लगाकर नकारात्मक राजनीति को नकारा है. ,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार वहां की जनता के लिए विकास करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.
संसद की ओर से प्रेस बयान जारी करते हुए सांसद के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि सांसद सांसद श्री चौबे ने कहा है कि पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथ लेकर और जनता का विश्वास जीतने में कामयाबी हासिल की. बीजेपी ने लोगों का यह भ्रम भी तोड़ दिया कि बीजेपी केवल हिंदी भाषी राज्यों की पार्टी है. बीजेपी ने यह साबित कर दिया है कि वह पैन इंडिया यानी पूरे भारत की पार्टी है.
कहा जा रहा है कि बीजेपी ने दो सालों से इन चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी. अपने नेताओं को बीजेपी ने पूर्वोत्तर में पूरी तरह से लगा दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच भेजा और कई वरिष्ठ नेताओं ने वहीं पर डेरा जमा लिया था.
बीजेपी ने यहां पर एंटी लेफ्ट वोट पर ध्यान केंद्रित किया. पिछले चुनाव में बीजेपी लेफ्ट को 51 फीसदी मिले थे. बीजेपी ने लेफ्ट के वोट में सेंधमारी की और नीचे के स्तर पर काम किया. राज्य में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी ने अपने प्रदर्शन से यह पहले ही साबित कर दिया है.
जानकारों का यह भी कहना है कि लोगों में पीएम मोदी की इमेज भी अच्छी है लोगों ने नोटबंदी से इस बात को जोड़ कर देखा. बीजेपी ने मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियां लोगों को बताईं, जिसका परिणाम उन्हें इन चुनावों में मिला.
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा के चुनावी परिणाम बीजेपी के लिए अच्छी खबर लेकर आ रहे हैं. त्रिपुरा में बीजेपी ने वाममोर्चा का गढ़ ढहा दिया है. बीजेपी यहां पर 2 तिहाई बहुमत से सरकार बनाने के करीब है. वहीं नगालैंड में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है.
हालांकि मेघालय में पेच फंसता दिख रहा है. यहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है, लेकिन उसे बहुमत हासिल होता नहीं दिख रहा है। त्रिपुरा में ऐतिहासिक विजय एक वैचारिक एक है. यह बलवाद और धमकाने पर लोकतंत्र की जीत है. आज शांति और अहिंसा से डर खत्म हो गया है.
Post a Comment