Header Ads

Buxar Top News: मनबढ़ अपराधियों ने घर में घुस कर की मारपीट, चलाई गोलियां, लगा दी घर में आग !

 उनके और उनकी पत्नी के साथ मार्ग जमकर मारपीट की तत्पश्चात उन्होंने उनके झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी. इस दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से उन्होंने  फायरिंग भी की
धूं-धूं कर जलता घर ए एस पी से न्याय की गुहार करता पीड़ित

-  नगर थाना क्षेत्र के जमुना चौक इलाके का मामला.
- सरकारी जमीन पर बनी झोपड़ी को हटाने का बना रहे थे दबाव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में मारपीट, गोलीबारी करने के बाद घर में आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मुनीम चौक के समीप के रहने वाले चंदन गुप्ता तथा उनकी पत्नी के साथ पूर्व के विवाद को लेकर स्थानीय कुछ युवकों ने मारपीट की. उनके अनुसार करीब 20-25 की संख्या में आए युवकों ने पहले तो उनके और उनकी पत्नी के साथ मार्ग जमकर मारपीट की तत्पश्चात उन्होंने उनके झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी. इस दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से उन्होंने  फायरिंग भी की उन्होंने बताया कि आरोपियों का कहना था कि वह सरकार द्वारा प्राप्त जिस जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहते हैं. उस जमीन को छोड़कर चले जाए जिसको लेकर उन्होंने पहले भी कई बार दबाव बनाया था तथा मारपीट भी की थी, लेकिन आज बात बहुत ज्यादा बढ़ गई. उन्होंने पहले तो घर में घुसकर उनके तथा उनकी पत्नी से मारपीट की साथ ही साथ दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की.  इतने से भी जब उन लोगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने  घर में आग लगा दी.  बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया. मामले की सूचना पर सदलबल पहुँचे नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने जमुना चौक के रहने वाले सन्नी वर्मा एवं सुधाकर वर्मा नामक दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है तथा उनसे पूछताछ कर रही है उधर मामले में पीड़ित द्वारा दो नामजद तथा 20-25 अन्य युवकों आरोपी बनाया गया है जिसकी प्राथमिकी दर्ज की जाने की प्रक्रिया की जा रही है. मौके की सूचना मिलते हैं एएसपी शैशव यादव स्वयं सदलबल मौके पर पहुंच गए तथा मामले में स्वयं जांच पड़ताल की.

बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया युवक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं उसका एक अन्य साथी फ़रार बताया जा रहा है.















No comments