Buxar Top News: होली के दिन हत्या के आरोपी गांव छोड़कर फरार, विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने तथा दलितों के आशियाने जलाने वाले गिरफ़्तार !
आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा चाहे वह कितनी भी दूर क्यों ना भाग लें उनकी गिरफ्तारी अवश्य की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से भी शांति व सद्भाव बरतने की अपील की.
- होली के दिन मामूली विवाद को लेकर युवक जी चाकू मार कर दी गई थी हत्या.
- बाद में दलितों के कई घर कर दिए गए थे आग के हवाले.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बगेन थाना क्षेत्र के एकरासी गांव में होली के दिन मामूली विवाद को लेकर हुए रंजीत चौधरी (28 वर्ष) नामक व्यक्ति की हत्या के बाद दलित बस्ती को जला कर राख कर दिया गया. दरअसल दलित समुदाय के लोग इस मामले में आरोपी हैं, जिसके प्रतिशोध में इस तरह की घटना को अंजाम दिए जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है. मामले में शनिवार को
दलित बस्ती की रहने वाली ललिता देवी के बयान पर पुलिस ने कुल 62 लोगों को अभियुक्त बनाया है जिसमें 27 नामजद शामिल है. दूसरी तरफ हत्या के आरोपियों की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर सड़क जाम करने तथा सड़क पर आगजनी करते हुए प्रदर्शन करने के आरोप में पुलिस ने कुल 148 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें 13 नामजद अभियुक्त शामिल है.
मामले में थानाध्यक्ष श्रीमंत सुमन ने बताया की होली के दिन से हत्यारोपी गांव छोड़कर दूर जा चुके हैं. हालांकि, पुलिस उनकी तलाश में चिन्हित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही वे पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
वहीं दूसरी तरफ सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वाले लोगों में पप्पू चौधरी, गुल्लू चौधरी, भोला चौधरी, मुटूर चौधरी नामक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि यहीं लोग दलित बस्ती जलाने के भी आरोपी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा चाहे वह कितनी भी दूर क्यों ना भाग लें उनकी गिरफ्तारी अवश्य की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से भी शांति व सद्भाव बरतने की अपील की.
Post a Comment