Buxar Top News: मुनीम चौक पर गोलीबारी तथा आगजनी के आरोप में बाप-बेटे गिरफ्तार !
उन्होंने पहले तो घर में घुसकर उनके तथा उनकी पत्नी से मारपीट की साथ ही साथ दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की. इतने से भी जब उन लोगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने घर में आग लगा दी.
- नगर थाना क्षेत्र के पुरानी कचहरी स्थित झोपड़पट्टी इलाके का मामला.
- सरकारी जमीन पर बनी झोपड़ी को हटाने का बना रहे थे दबाव.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में मारपीट, गोलीबारी करने के बाद घर में आग लगा देने के मामले में पुलिस ने आरोपी बाप - बेटों को हिरासत में लिया है..
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मुनीम चौक के समीप के रहने वाले चंदन गुप्ता तथा उनकी पत्नी के साथ सरकारी जमीन पर बनी उनकी झोपड़पट्टी को हटाने को लेकर लेकर स्थानीय युवकों ने मारपीट की. उनके अनुसार करीब 20-25 की संख्या में आए युवकों ने पहले तो उनके और उनकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की तत्पश्चात उन्होंने उनके झोपड़ीनुमा घर में आग लगा दी. इस दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से उन्होंने फायरिंग भी की उन्होंने बताया कि आरपियों का कहना था कि वह सरकार द्वारा प्राप्त जिस जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहते हैं. उस जमीन को छोड़कर चले जाए इस बात को लेकर उन्होंने पहले भी कई बार दबाव बनाया था तथा मारपीट भी की थी, लेकिन शनिवार को बात बहुत ज्यादा बढ़ गई. उन्होंने पहले तो घर में घुसकर उनके तथा उनकी पत्नी से मारपीट की साथ ही साथ दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की. इतने से भी जब उन लोगों का मन नहीं भरा तो उन्होंने घर में आग लगा दी. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले में 2 लोगों हिरासत में लिया गया है. जिनमें मुनीम चौक के रहने वाले सन्नी वर्मा एवं उसके पिता सुधाकर वर्मा नामक दो शामिल है तथा उनसे पूछताछ कर रही है.
उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित द्वारा चार नामजद सन्नी वर्मा, सुधाकर वर्मा, शैलेश, विजय राजभर तथा 20-25 अन्य युवकों आरोपी बनाया गया है, जिसकी प्राथमिकी पीड़ित चंदन गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी दर्ज होते के साथ हैं दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए. शनिवार को घटना की सूचना मिलते ही एएसपी शैशव यादव स्वयं सदलबल मौके पर पहुंच गए तथा मामले में स्वयं जांच पड़ताल की.
बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गए युवक सन्नी वर्मा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं मामले में नामजद उसके दो अन्य साथी तथा अन्य अज्ञात फरार बताए जा रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस चिन्हित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही. हालांकि इन दो गिरफ्तार व्यक्तियों के अलावे अन्य किसी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है.
Post a Comment