Header Ads

Buxar Top News: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का दिल्ली सरकारी आवास, मंत्री कोठी के साथ- साथ सेवाश्रम !

पंडित रविशंकर शुक्ल लेन में रहते थे तो वहां भी ऐसी व्यवस्था थी पर आवास छोटा होने के कारण  व्यवस्था उसी अनुसार थी. उसी प्रकार जब श्री चौबे बिहार में स्वास्थ मंत्री थे तो उस समय पटना स्थित उनके सरकारी बंगला 5 सर्कुलर में भी इसी प्रकार की व्यवस्था थी.

- सेवा  परम धर्म मानते हुए महापुरुषों के नाम पर बनाए गए हैं कक्ष.
-  मरीजों का इलाज कराने आए परिजन लेते हैं आश्रय.

बक्सर टॉप न्यूज़, नई दिल्ली: जन सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले केंद्रीय स्वास्थ राज्य मंत्री सह  बक्सर  सांसद श्री अश्विनी कुमार चौबे का दिल्ली स्थित सरकारी बंगला  30, ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की चर्चा न केवल दिल्ली बल्कि बक्सर, बिहार सहित समस्त देश में है.

सांसद केंद्रीय मंत्री श्री चौबे के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि यह आवास मंत्री कोठी के साथ साथ सेवाश्रम भी है जहाँ मरीजों और उनके परिजनों के रहने की समुचित व्यवस्था है. मरीजों और उनके परिजनों के रहने सम्बंधित आवासीय व्यवस्था का दायित्व बक्सर निवासी उमेश दूबे देखते हैं.  परिसर का नाम "विश्वामित्र निवास" रखा गया है जिसमें कुल 8 कमरे और 3 हॉल हैं और हर कमरा महापुरुषों के नाम से रखा गया है. कमरों का नाम कैलाशपति मिश्र कक्ष, लालमुनि चौबे कक्ष, राम नारायण राम कक्ष, प्रभाष चंद्र तिवारी कक्ष, स्वामी विवेकानंद कक्ष, भीमराव आंबेडकर कक्ष, लोक नायक जय प्रकाश नारायण कक्ष, पंडित दीनदयाल उपाध्याय कक्ष, महामना मदन मोहन मालवीय कक्ष, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कक्ष, सुभाष चंद्र बोस कक्ष, वीर कुंवर सिंह कक्ष रखा गया है. 

श्री चौबे के क्षेत्र बक्सर हो या बिहार और देश के किसी भी जगह से आये मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए दो सहायक पूरी तरह से चिकित्सा के कार्यों को बारीकी से  देखते हैं. चिकित्सा का कार्य श्री चौबे के सहायक बक्सर निवासी अखिलेश मिश्र और अपरमित सिंह जी द्वारा किया जाता है जिसका मॉनिटरिंग  खुद श्री चौबे के छोटे पुत्र भाजपा क्रीड़ा मंच बिहार के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा नेता अविरल शाश्वत चौबे देखते हैं. चिकित्सा सम्बंधित कार्य  मरीजों को दिल्ली सहित  देश के विभिन्न अस्पतालों के लिए पत्र निर्गत से लेकर सहायक स्वयं अस्पताल जाकर चिकित्सकों को दिखाते हैं. यही नहीं श्री चौबे और उनके पुत्र अविरल चौबे भी इस नेक कार्य को स्वयं अस्पताल पहुँच मरीजों को देखना और चिकित्सकों से विचार विमर्श करते हैं. ऐसा पहली बार नहीं ,जब चौबे जी सांसद थे और 19, पंडित रविशंकर शुक्ल लेन में रहते थे तो वहां भी ऐसी व्यवस्था थी पर आवास छोटा होने के कारण  व्यवस्था उसी अनुसार थी. उसी प्रकार जब श्री चौबे बिहार में स्वास्थ मंत्री थे तो उस समय पटना स्थित उनके सरकारी बंगला 5 सर्कुलर में भी इसी प्रकार की व्यवस्था थी.

श्री चौबे के कार्यालय द्वारा मरीजों के परिजनों को स्वास्थ सम्बंधित सुविधा जैसे प्रधानमंत्री चिकित्सा सुविधा योजना , राष्ट्रीय आरोग्य निधि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराकर सम्बंधित कागजात लेकर  सुविधा से लाभ पहुँचाया जाता है.















No comments