Header Ads

Buxar Top News: गैस सिलेंडर में लगी आग मची अफरा-तफरी पड़ोसियों की हिम्मत से टला बड़ा हादसा.

घटना की जानकारी तुरंत पास फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी जिसने तुरंत पहुँचव कर आग पर नियंत्रण पाया.

- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारुति नगर कॉलोनी का मामला.
- नहीं दिखाते हिम्मत तो हो सकता था बड़ा हादसा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद़योगिक थाना के पीछे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मारूति कॉलोनी में रविवार की दोपहर रसोई गैस के रिसाव से आग लग गई. घटना की जानकारी तुरंत पास फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी जिसने तुरंत पहुँचव कर आग पर नियंत्रण पाया.

घटना रविवार दोपहर की है जब नगर के मारूति कॉलोनी निवासी श्रीभगवान श्रीवास्तव के किचेन में मौजूद घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई. भोजन बनाने के दौरान सिलेंडर के आग पकड़ते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई. किसी को सूझ नहीं रहा था कि आग पर कैसे काबू पाया जाए.  तभी पड़ोस के के रहने वाले संतोष पांडेय ने लोगों की मदद से सिलेंडर को उठा घर के बाहर रख दिया जिससे कि बड़ा हादसा टल गया.  इस बीच जानकारी मिलते ही महज कुछ ही मिनटों में हवलदार उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम ने अपना मोर्चा संभाल लिया. जिसके बाद जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिलेंडर पर लगे रेग्यूलेटर से रिसाव के कारण आग लगी थी.















No comments