Buxar Top News: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, एक की मौत दूसरा इलाजरत !
बाइक इतनी तेज थी कि पलटते ही दोनों सवार दूर जा गिरे. एक बाइक सवार के सर में जबरदस्त चोट लगने की वजह से मौत हो गई जबकि दूसरा अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानी कुटिया के समीप हुआ हादसा
- स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचाया गया सदर अस्पताल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दानी कुटिया के समीप एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कि बाइक पर सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. बुरी तरह घायल व्यक्तियों में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बगही के रहने वाले लल्लूराम (25 वर्ष), पिता-ददन राम, राजपुर थाना क्षेत्र के भलुहा गांव से एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे तभी दानी कुटिया से कुछ दूर पूर्व ही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक इतनी तेज थी कि पलटते ही दोनों सवार दूर जा गिरे. एक बाइक सवार के सर में जबरदस्त चोट लगने की वजह से मौत हो गई जबकि दूसरा अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. वहीं अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायल ले यह बताया है कि वह अकेले ही बाइक से लौट रहा था, उसने बताया कि वह मृत व्यक्ति को नहीं पहचानता जबकि लोगों का कहना है कि दूसरा युवक जिसकी उम्र भी तकरीबन 25 वर्ष ही है वह भी उसी बाइक पर बैठा हुआ है. मृत युवक के जेब से मिले कागजातों के अनुसार उसकी पहचान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के रेहिया गांव निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल तथा मृत दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पहुंचते ही चिकित्सकों की पुष्टि के बाद एक व्यक्ति को मृत मानते हुए दूसरे घायल का इलाज किया जा रहा है. अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंच चुकी है. वहीं घायल व्यक्ति से प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके परिजनों को भी घटना की सूचना दी जा चुकी है.
Post a Comment