Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में पुलिस की विफलता, अपराधियों के तांडव तथा मैट्रिक के निरीह छात्रो को जेल भेजने के खिलाफ छात्रशक्ति रद्द किया होली सम्मेलन !

उग्र आंदोलन के पीछे एक बड़ी साजिश है, उन साजिश करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाई हो, ना कि निरीह छात्रो के ऊपर पुलिस का अत्याचार हो.

- मैट्रिक के छात्रों को जेल भेजे जाने पर लिया गया फैसला.
- कहा, पुलिस की कार्यशैली के कारण कई घरों में त्योहार नहीं मन रहा है मातम. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में पुलिस की विफलता और अपराधियों का तांडव के कारण पैदा हुई स्थिति को देखते हुए छात्रशक्ति ने होली सम्मेलन रद्द करने की बात कही है छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बक्सर में लगातार एक माह से पुलिसिया विफलता के कारण कई घरों में त्योहार की खुशी नहीं बल्कि मातम मन रहा है और पुलिस मूकदर्शक बन अपराधियो का मनोबल बढ़ा रहा है. साथ ही मैट्रिक के छात्रों को भड़काने वालो को गिरफ्तार ना कर निरीह छात्रो को गिरफ्तार कर उनपर अत्याचार किया जा रहा है. 
उन्होंने कहा कि क्योंकि हम छात्रहित की लड़ाई लड़ते रहे है इसलिए हम छात्रों पर अत्याचार नहीं सहन करेंगे. उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा दे रहे छात्रो के उग्र आंदोलन के पीछे एक बड़ी साजिश है, उन साजिश करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाई हो, ना कि निरीह छात्रो के ऊपर पुलिस का अत्याचार हो.
छात्रो के इस विकट घड़ी में हम सभी कार्यकर्ता जेल भेजे गए उन छात्रो के  समर्थन  में छात्रशक्ति इस वर्ष अपना होली सम्मेलन रद्द कर रहा है.














No comments