Header Ads

Buxar Top News: Big Breaking: सदर विधायक मुन्ना तिवारी का बड़ा बयान, छोड़ सकते हैं कांग्रेस !

श्री तिवारी ने कहा कि मैं नैतिकता के आधार पर अशोक चौधरी के साथ हूं.

-  अशोक चौधरी के समर्थन में खुलकर बोले विधायक.
- कहा, निचले स्तर पर चली जायेगी कांग्रेस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार में जारी दलबदल की राजीनीति के बीच अभी कई और विधायक अपना पाला बदलने के मूड में हैं. 

अशोक चौधरी के कांग्रेस से अलग होते ही कई और विधायक नाराज चल रहे हैं. बक्सर के कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने भी अशोक चौधरी के समर्थन का संकेत दिया है. तिवारी ने कहा कि जब पार्टी नेतृत्व बिहार में अशोक चौधरी जैसे व्यक्तित्व को नहीं संभाल सकी तो हम जैसे कार्यकर्ताओं का क्या होगा.
जिस तरह से अशोक चौधरी को पार्टी ने हाशिये पर लाकर हटाया  है मैं उम्मीद करता हूं कि पूरे बिहार में हमारी पार्टी निचले पायदान पर चली जायगी. श्री तिवारी ने कहा कि मैं नैतिकता के आधार पर अशोक चौधरी के साथ हूं.


बरबीघा के कांग्रेस विधायक सुदर्शन अशोक चौधरी के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं.सुदर्शन ने कहा है कि अशोक चौधरी मेरे बड़े भाई हैं उन्हें कांग्रेस से ठेस पहुंचा है. वे जहां भी रहेंगे मैं उनके साथ हूं. सुदर्शन का आरोप है कि भभुआ सीट का जब बंटवारा हुआ तो अशोक चौधरी से राय नहीं मांगी गई और उन्हें दरकिनार रखा गया लेकिन अब उनके अलग होने से कांग्रेस कमजोर पड़ जाएगी.

जेडीयू जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगे क्या होगा ये वक्त बताएगा. 

ज्ञात हो कि बुधवार की देर रात अशोक चौधरी समेत चार एमएलसी ने कांग्रेस से निष्कासन के बाद जेडीयू में जाने की घोषणा की. वहीं कांग्रेस ने भी चौधरी समेत 4 और नेताओं को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी थी.
ऐसा माना जा रहा है कि जदयू का दामन थामने वाले अशोक चौधरी को पार्टी कैबिनेट में भी जगह दे सकती है संभवत: अपना सुरक्षित भविष्य देखते हुए कांग्रेस के अन्य विधायक भी उधर का रुख करने की सोच रहे हैं. बहरहाल, यह वक्त बताएगा कि आगे क्या होगा लेकिन एक बात तो तय है की कांग्रेस के अंदर अब सब कुछ ठीक नहीं है.









No comments