Header Ads

Buxar Top News: बक्सर प्रेस क्लब के साथ पत्रकारों, साहित्यकारों एवं बुद्धिजीवियों ने सड़क पर दिखाया आक्रोश, सरकार को दी चेतावनी, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला नहीं होगा बर्दाश्त !

पत्रकारों की सुरक्षा को सरकार अवश्यक कदम उठाये तथा जिला स्तर पर प्रशासन ऐसा माहौल तैयार करें कि पत्रकार अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन में सुरक्षित महसूस कर सके.

- पत्रकार साथी के हत्यारों को कठोरतम दंड देने की सरकार से की मांग.
- सरकार तथा जिला प्रशासन से की मांग, सुरक्षित महसूस कर सके पत्रकार ऐसा हो माहौल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकारों, साहित्यकारों तथा बुद्धिजीवियों ने आरा में हुई पत्रकार की हत्या समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर आक्रोश मार्च निकाला. बक्सर के ज्योति प्रकाश चौक से शुरू होकर समाहरणालय तक पैदल चलकर जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. मुख्य मांगों में आरा में पत्रकार साथी नवीन निश्चल के मौत की न्यायिक जांच कराते हुए दोषियों को कठोरतम दंड दिया जाए. पत्रकारों की सुरक्षा को सरकार अवश्यक कदम उठाये तथा जिला स्तर पर प्रशासन ऐसा माहौल तैयार करें कि पत्रकार अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन में सुरक्षित महसूस कर सके. सरकारी बीमा योजना तथा पेंशन योजना का लाभ जिले के शत् प्रतिशत पूर्णकालिक व अंशकालिक पत्रकारों को दिया जाए. 

पत्रकारों के साथ किसी भी तरह के हादसे की घटना पर आपदा से तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए. प्रेस क्लब का भवन तत्काल पत्रकारों को सुपुर्द किया जाए और उनके संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए. आक्रोश मार्च का नेतृत्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष डाॅ. शशांक शेखर ने किया. इसमें साहित्यकार कुमार नयन, डाॅ. दीपक राय, आर.डी. सिंह, संतोष भारती, कमल बिहारी कुशवाहा, रामेश्वर प्रसाद वर्मा के अलावे पत्रकार कंचन किशोर, जितेन्द्र मिश्रा, अजय राय, जय मंगल पाण्डेय, अशोक सिंह, निशांत सिन्हा, मनीष मिश्रा, आलोक कुमार, पुष्पराज पांडे, चंद्रकांत निराला, राजन मिश्रा धीरज वर्मा, राम इकबाल ठाकुर, शंकर वर्मा, राजेश तिवारी, राजकुमार ठाकुर, शांति पाण्डेय, विशाल पांडेय, सुंदरलाल, छात्र नेता सौरभ तिवारी, विमल यादव, रामाशंकर कुशवाहा, कमलेश पाल, अजय कुशवाहा, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, दिलीप कुमार ओझा, रामाशंकर कुशवाहा, मनीष मोहन वर्मा, राजीव अग्रवाल आदि ने भाग लिया. शिष्टमण्डल के दिये गये ज्ञापन पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले को सरकार से अवगत कराने के लिए भेज दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी पत्रकार को अपने साथ घटित होने की आशंका मात्र हो या कोई परेशानी महसूस हो तो उसे तत्काल हमें व्यक्तिगत रूप से अवगत कराने का काम करे.















No comments