Header Ads

Buxar Top News: बड़ी ख़बर: 23 लाख रुपए के सरकारी राजस्व के चोरी करने की कोशिश नाकाम, जालसाज भू-धारक के विरुद्ध होगी कारवाई ..

मकान व्यावसायिक जमीन पर बना है जिसे आवासीय बता कर तकरीबन 23 लाख रुपए के राजस्व की चोरी करने का प्रयास विक्रेता द्वारा किया जा रहा था. 

- व्यावसायिक जमीन को आवासीय बता निबंधन करने की फिराक में लगा था भू धारक.
- निबंधन पूर्व जांच में पहुंचे अवर निबंधन पदाधिकारी तो पकड़ी गलती, 23 लाख के सरकारी राजस्व का हो रहा था गबन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: व्यवसायिक जमीन को आवासीय जमीन बताकर रजिस्ट्री करने के फिराक में लगे एक व्यक्ति के अरमानों पर अवर निबंधन पदाधिकारी ने पानी फेर दिया. दरअसल डुमराँव अंचल के टुड़ीगंज मौजा में स्थित खाता संख्या 454 एवं थाना संख्या 200 में स्थित एक कट्ठा में बने एक मकान जो की व्यवसायिक जमीन के दायरे में आता है. उसे आवासीय जमीन दिखा कर रजिस्ट्री किए जाने का प्रयास भू धारक रामदास साव द्वारा किया जा रहा था. वह अपनी जमीन स्थानीय संगीता देवी को बेचना चाह रहे थे. निबंधन पूर्व जांच की प्रक्रिया में अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ. यशपाल मौके पर पहुंचे तो जांच के दौरान उन्होंने पाया की निर्मित मकान व्यावसायिक जमीन पर बना है जिसे आवासीय बता कर तकरीबन 23 लाख रुपए के राजस्व की चोरी करने का प्रयास विक्रेता द्वारा किया जा रहा था. इस बात की भनक लगते ही उन्होंने तत्काल निबंधन के प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए आगे की कानूनी कारवाई करने पहल शुरू कर दी है.

बातचीत के क्रम में अवर निबंधन पदाधिकारी डॉ. यशपाल ने बताया कि जिले में कई जगहों पर व्यवसायिक जमीन को आवासीय दिखाकर सरकारी राजस्व चोरी करने के मामले संज्ञान में आए हैं. ऐसी जमीनों को चिन्हित कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आरोप सही पाए जाने पर ऐसे लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.















No comments