Buxar Top News: मौसम ने बदली करवट किसानों की टूटी कमर ओलावृष्टि से भारी नुकसान, नगर में कई स्थानों बिजली के तारों पर गिर पड़े पेड़ और ..
अचानक आए आंधी-तूफान एवं ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया और उनके खेतों के सारे फसल बर्बाद कर दिये.
![]() |
पेड़ टूटने से आवागम प्रभावित |
- दोपहर 3:00 बजे के बाद अचानक आई तेज आंधी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि.
- गेहूं की फसल को भारी नुकसान होने की संभावना.
- बिजली के तारों पर गिरा पेड़, टली बड़ी दुर्घटना, नगर में बिजली व्यवस्था चरमराई.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में मौसम ने अचानक ऐसी करवट बदली कि किसानों की कमर तोड़कर रख दी. जिले के कुछ हिस्सों में अचानक हुई बर्फबारी (ओलावृष्टि) ने न सिर्फ लोगों को हैरान कर दिया, बल्कि उन्हें सकते में भी डाल दिया. बुधवार को अचानक आए आंधी-तूफान एवं ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया और उनके खेतों के सारे फसल बर्बाद कर दिये.
दरअसल, बुधवार को करीब सवा तीन बजे जिले के गांवों में भारी बर्फबारी हुई है. ओलावृष्टि की वजह से गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. इसके साथ मक्का, सरसों की फसल सहित आम को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इन फसलों की बर्बादी से किसान काफी सदमे में हैं. इतना ही नहीं, ओलावृष्टि से गरीबों के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचेगा, जिनके घर पक्के नहीं है.
दूसरी तरफ बक्सर शहर में अचानक तेज हवाओं के प्रभाव में आकर माखन भोग के समीप एक पेड़ बिजली के तारों पर टूट कर गिर पड़ा. गनीमत यह रही कि तेज बारिश होने के कारण सड़क पर कोई भी नहीं चल रहा था वरना कोई बड़ी दुर्घटना भी सामने आ सकती थी. वहीं सर्किट हाउस जाने वाले रास्ते में भी एक पुराना पैर टूट कर 11 वोल्ट के तारों पर गिर पड़ा. टाउन एवं स्टेशन फीडर की बिजली भी तेज आंधी तूफान के बाद बाधित हो चुकी है.
Post a Comment