Buxar Top News: बक्सर रेलवे प्लेटफार्म पर घूम रहे संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा.
पुलिस के जवानों ने एक युवक को प्लेटफार्म पर बैठे हुए देखा. जब जवान युवक से पूछताछ करने के लिए उसकी तरफ बढ़े तो वह उनको देखकर भागने लगा.
- पुलिस कर रही है पकड़े गए युवक से पूछताछ.
- समस्तीपुर का रहने वाला है युवक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेलवे परिसर में संदिग्ध रूप से घूमते हुए एक व्यक्ति को राजकीय रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द किया.
मामले में जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के थानाध्यक्ष सूर्यवंश प्रसाद ने बताया के बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर गीतांजलि होटल की तरफ सुबह 4:00 बजे राजकीय रेल पुलिस के जवानों ने एक युवक को प्लेटफार्म पर बैठे हुए देखा. जब जवान युवक से पूछताछ करने के लिए उसकी तरफ बढ़े तो वह उनको देखकर भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम सुनील साह(26 वर्ष), पिता-जटा साह, पता- हवासपुर, थाना पटोरी, जिला- समस्तीपुर बताया. पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह स्टेशन पर क्यों आया था और क्या कर रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए आरा भेजा जाएगा.
Post a Comment