Buxar Top News: नगर से अपहृत किशोरी बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ़्तार ..
न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी युवक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, वहीं किशोरी के मेडिकल जांच कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
- नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप पर गिरफ्तारी
- पुलिस की बढ़ती दबिश न्यायालय में आत्मसमर्पण करने आ रहा था आरोपी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र से किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी चंदन ठाकुर उर्फ शैलेंद्र ठाकुर, पिता तेज नारायण ठाकुर ग्राम खोरैठा, पोस्ट-महिला, थाना धनसोई, जिला-बक्सर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं किशोरी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. गिरफ्तार युवक एवं किशोरी दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी युवक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया, वहीं किशोरी के मेडिकल जांच कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस की लगातार बढ़ रही दबिश के बाद आरोपी ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए हादसे न्यायालय आ रहा था तभी पुलिस ने उसे अम्बेडकर चौक के समीप हिरासत में ले लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर नगर थाना कांड संख्या 39/18 दर्ज कराया गया था जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारियाँ कर रही थी. इसी बीच यह सफलता मिल गयी.
Post a Comment