Buxar Top News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, आत्महत्या करने की आशंका ..
शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया तथा मृत युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- शव की नहीं हो पा रही है पहचान.
- पुलिस ने शव को लिया कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे बरुना एवं बक्सर रेलवे स्टेशनों के बीच डाउन रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला. जिसका सर धड़ से अलग हो गया था, साथ ही साथ उसका हाथ भी कटा हुआ था. मामले की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर जीआरपी के एएसआई कमाल को सुपुर्द कर दिया.
मामले में जीआरपी थाना अध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि युवक की उम्र तकरीबन 25 वर्ष है हालांकि उसकी पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया तथा मृत युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
वही आरपीएफ के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का शव देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि उसने आत्महत्या कर ली हो. हालांकि, जब तक मृतक के परिजनों का पता नहीं चलता है तब तक मामले का खुलासा नहीं हो पाएगा.
Post a Comment