Buxar Top News: लेखन के क्षेत्र से आगे बढ़कर अब फिल्मों में करेंगे शिरकत, भोजपुरी फिल्मो से समाप्त करेंगे फूहड़पन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जे. एम. एम. बी.
फिल्म्स के बैनर तले महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर एक लघु फिल्म की शूटिंग कल सोमवार
को कोरान सराय, चौगाई एवं मुरार में की गयी. इस फिल्म निर्माता संतोष सिंह एवं अजित बाबा एव
मुख्य कलाकार गीतकार बिट्टू तिवारी, राज सिंह, शालू गुप्ता, रंजित शर्मा, मनीष
तिवारी, दीपक जी, शम्भू बाबा हैं. फिल्म की पटकथा रंजित शर्मा संवाद बिट्टू तिवारी,
राज सिंह ने लिखा है.
Post a Comment