Buxar Top News: मिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटा, दो की मौत ..
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच चुके हैं तथा आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के समीप हुई घटना.
- गाँव में पसरा मातमी सन्नाटा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में मिट्टी लदा ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक अभिराम राय उर्फ चिंटू (25 वर्ष), पिता स्वर्गीय डग डग राय, राजकुमार सिंह (15 वर्ष), पिता नंदजी सिंह की मौत हो गई.
मामले में थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच चुके हैं तथा आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
घटना के बाद गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Post a Comment