Buxar Top News: नहर कॉलोनी में मिली युवक की क्षत-विक्षत लाश, नहीं हो पा रही पहचान ..
शव बुरी तरह से सड़ चुका था तथा चेहरा पहचाना भी मुश्किल था. बताया जा रहा है कि मृत युवक की अंगुलियां कटी हुई थी. संभवत: उसकी अन्यत्र हत्या लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया है.
![]() |
शव को निकालने के लिए बाउंड्री के पीछे जाने की कोशिश में लगे पुलिसकर्मी |
- नगर थाना क्षेत्र के सिंचाई नहर कॉलोनी के मामला.
- शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के ज्योति प्रकाश चौक के समीप स्थित सिंचाई विभाग के कर्मियों के आवास के पीछे एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई.
मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि जींस और टीशर्ट पहने हुए एक युवक की लाश मिली है.
मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार पहुंचे तथा उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शव बुरी तरह से सड़ चुका था तथा चेहरा पहचाना भी मुश्किल था. बताया जा रहा है कि मृत युवक की अंगुलियां कटी हुई थी. संभवत: उसकी अन्यत्र हत्या लाश को यहां लाकर फेंक दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है
Post a Comment