Buxar Top News: भाजपा-जदयू गठबंधन में तल्खी, पोस्टर से गायब नीतीश तो आक्रोशित दिखे पहलवान !
लोगों ने यह सवाल उनसे पूछा कि आखिर जब बिहार में गठबंधन की सरकार है तो राज्य के मुख्यमंत्री की तस्वीर क्यों नहीं है?
- पोस्टर से गायब दिखे नीतीश तो उठाया सवाल.
- मंच से ही जताया आक्रोश सिर झुका कर सुनते रहना कई वरिष्ठ नेता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. यह हम नहीं यह परिस्थितियां बता रही हैं. फोरलेन का भूमि पूजन शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान डुमराँव विधायक ददन पहलवान ने अपना असंतोष जाहिर कर यह साबित कर ही दिया. उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा की इतनी महत्वकांक्षी फोरलेन योजना के निर्माणतथा पुल निर्माण के कार्यारम्भ के किसी भी बैनर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर ना होना साफ तौर पर कहीं न कहीं आम जनमानस के असंतोष का कारण है. उन्होंने कहा कि जब वे कार्यक्रम में शामिल होने या रहे थे तभी लोगों ने यह सवाल उनसे पूछा कि आखिर जब बिहार में गठबंधन की सरकार है तो राज्य के मुख्यमंत्री की तस्वीर क्यों नहीं है?
हालांकि उन्होंने कहा कि उनका इरादा कोई विवाद खड़ा करना नहीं लेकिन यह सवाल तो सामने है. इसका जवाब गठबंधन के सभी घटकों को अवश्य देना चाहिए. वे जब मंच से जब अपना आक्रोश प्रकट कर रहे थे तब मंच पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला समेत कई वरिष्ठ नेता गण मौजूद थे.






Post a Comment