Buxar Top News: विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो जख्मी ..
अपने गांव वापस सिमरी जा रहे थे कि पड़री ब्रम्हस्थान के पास सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में मानसिक संतुलन खो जाने के कारण बाइक ने जोरदार टक्कर मारी.
- सिमरी थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना.
- टक्कर से टूट कर गिरा पोल.
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत हैं घायल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: थाना क्षेत्र के पड़री से सिमरी को जाने वाली सड़क किनारे विद्युत पोल से एक बाइक टकरा गयी . इस टक्कर में बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि डुमराँव से बाइक सवार दो युवक घुटुर मिश्रा, पिता गोपाल मिश्रा, तथा सिमरी दूधिपट्टी निवासी गुड़ु मिश्रा अपने गांव वापस सिमरी जा रहे थे कि पड़री ब्रम्हस्थान के पास सड़क किनारे लगे विद्युत पोल में मानसिक संतुलन खो जाने के कारण बाइक ने जोरदार टक्कर मारी. इस टक्कर में पोल टूट कर गिर पड़ा और दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका इलाज सिमरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में कराया जा रहा है.
Post a Comment