Buxar Top News: हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय ..
इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी देवाधिदेव की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इसको लेकर शिवालयों में पूरे दिन चहल-पहल लगी रही.
- सुबह से देवालयों में पहुंचने लगा भक्तों का तांता.
- तीसरी सोमवारी पर भक्तों ने भगवान का किया जलाभिषेक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सोमवार को नगर के शिव मंदिर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठे. श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर सुबह से ही देवालयों में श्रद्धालुओं तांता लगा हुआ था. जहां, घंटे-घड़ियालों व शंख की ध्वनियों के बीच भक्तों द्वारा भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया. वहीं, वैदिक मंत्रोचार के साथ बिल्व-पत्र, पुष्प, व दूध से उनकी श्रद्धा से लोगों ने आराधन की. कइयों ने उपवास भी रखा हुआ है. वहीं, कई जगहों पर भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं.
इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी देवाधिदेव की विशेष पूजा-अर्चना की गयी. इसको लेकर शिवालयों में पूरे दिन चहल-पहल लगी रही. वहीं, शहर के रामरेखाघाट स्थित श्री रामेश्वर नाथ मंदिर, श्री गौरीशंकर मंदिर, चरित्रवन में आदित्यनाथ मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, सोमेश्वर नाथ मंदिर, बाजार समिति रोड स्थित श्री पतालेश्वर शिव मंदिर व वामनेश्वर मंदिर के अलावा ब्रह्मपुर में बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर व इटाढ़ी प्रखंड स्थित सोखा बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा के साथ पूजा-अर्चना की. इससे पहले महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पंडितों के मुताबिक इस दिन कच्चा दूध व गंगा जल से शिवलिंग का अभिषेक करने तथा कनेर व धतूरा के पुष्प व बिल्व पत्र से पूजा करने पर भोले बाबा काफी प्रसन्न होते हैं तथा भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं.
Post a Comment