Buxar Top News: धनसोई में लाठी डंडे से पीटकर डीलर की हत्या, गांव में तनाव...
मृतक के परिजनों द्वारा अभी एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया की एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी जल्दी करके सलाखों के पीछे पहुंचा देगी
- मनिया पंचायत के जीवपुर गांव में हत्या की घटना घटित, परिजनों मे शोक व्याप्त.
- धनसोई थाना क्षेत्र के लालचक निवासी बबन यादव बताया जा रहा है मृतक का नाम.
बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के लाल चक निवासी बबन यादव की हत्या लाठी डंडे से पीटकर अपराधियों ने जीवपुर गांव में कर दी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक एफआईआर दर्ज कराई गई है. एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के बाद अविलंब पुलिस के शिकंजे में रहेंगे हत्यारे.
क्या है मामला जानें: बताया जा रहा है कि धनसोई थाना क्षेत्र के लालचक गांव के बबन यादव (55 वर्ष) जन वितरण प्रणाली के दुकानदार थे.
शनिवार की देर रात बगल के गांव जीवपुर किसी कारणवश से गए थे. परंतु किनके घर गए थे इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई. सुबह के वक्त बबन का शव गली में पाया गया. सुबह में महिलाओं ने शव को देखा तो हल्ला किया. महिलाओं द्वारा हल्ला किया जाने से ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने जब शव को देखा तब जाकर शव की पहचान की गई. हत्या की सूचना तुरंत ही जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीण और परिजनों मुताबिक बबन का किसी के साथ कोई भी विवाद नहीं था. विवाद ना होने के बाद भी इस प्रकार से निर्मम हत्या सभी के लिए हैरानी की बात बन कर रह गई है.
सूत्रों के मुताबिक प्रेम प्रसंग भी हो सकती हत्या का सबब: धनसोई थाना क्षेत्र के लालचक के बबन यादव की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का भी मामला हो सकता है. हालांकि इस मसले पर पुलिस एवं ग्रामीण भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहे है.
सूत्रों की माने तो हत्या के पूर्व मृतक काफी दिनों से शिवपुर गांव में किसी के घर जाता था जहां कभी कभी रात में भी रुक जाता था हालांकि परिजनों द्वारा एफ आई आर दर्ज कराने के बाद एवं हत्यारोपियों के पकड़े जाने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है.
हत्या के बाद गली में फेंका गया शव: पुलिस की जांच के बाद मामले काफी अस्पष्ट हो रहे हैं.
पुलिस सूत्रों की माने तो बबन की हत्या किसी घर में कुछ लोगों के द्वारा लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर दी गई.
हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल कायम हो गया है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है एवं लोगों से पूछताछ जारी है.
Post a Comment