Header Ads

Buxar Top News: पानी से भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत ..



साथ खेल रहे बच्चों ने जब गांव वालों को इसकी सूचना दी तब आनन-फानन में कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे

- औद्योगिक थाना क्षेत्र के हरिकिशनपुर गांव का मामला.

- गड्ढे में जमा पानी में नहा रहे थे बच्चे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  औद्योगिक थाना क्षेत्र के हरिकिशनपुर गांव में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के निवासी विजेंद्र यादव के पुत्र रिंकू यादव एवं शोबित यादव गांव के ही एक गड्ढे जिसमें जलजमाव हो गया है, में नहा रहे थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों डूबने लगे. साथ खेल रहे बच्चों ने जब गांव वालों को इसकी सूचना दी तब आनन-फानन में कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे. कई लोगों के प्रयास के बाद दोनों मासूमों को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका.

परिजन दोनों बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


















x

No comments