Header Ads

Buxar Top News: जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आया नया खून ..



जो युवा आज चकाचौंध और विलासिता की तरफ दिग्भ्रमित हो रहे हैं उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग करना चाहिए. 

- अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं ने किया रक्त का महादान.
- 22 युवाओं ने की भागीदारी, 14 ने पहली बार किया रक्तदान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखंड भारत नवनिर्माण संघ के द्वारा जिला अध्यक्ष सर्वजीत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में रक्त अधिकोष बक्सर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.


इस कार्यक्रम में युवाओं के प्रेरणास्रोत रविंद्र मौर्य ने युवाओं का उत्साहवर्धन किया. साथ ही बक्सर रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल कुशवाहा, गजलगो कुमार नयन, उप मुख्य पार्षद बबन सिंह, बिहारी सर, शिक्षक मुन्ना पांडेय, समाजसेवी आशुतोष दुबे, भाजपा नेता राजेश सिन्हा, राजेश कुमार मौजूद रहे.


मौके पर युवाओं को अपने संक्षिप्त संबोधन में रविंद्र मौर्य ने युवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया और राष्ट्र हित में अपनी ऊर्जा लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो युवा आज चकाचौंध और विलासिता की तरफ दिग्भ्रमित हो रहे हैं उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग करना चाहिए. 


रक्तदान शिविर में 22 युवाओं ने रक्तदान किया जिसमें 14 ने पहली बार रक्तदान किया.  रक्तदान करने में राम सयनर सिन्हा, अंकुश कुमार राज, दीपक कुमार, रोहित रंजन, सुनील कुशवाहा, अजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, शक्ति यादव, अमित कुमार, राजकुमार मौर्य, राजेश कुमार सिंह, अमर दयाल सिंह, राधामोहन, ओमप्रकाश, सत्यम चौबे, वीरेंद्र कुमार सिंह, श्याम किशोर, अखिलेश तिवारी, राजेश मौर्य, अंबिका प्रसाद, रविंद्र मौर्य, सर्वजीत सिंह कुशवाहा एवं वीरेंद्र सिंह शामिल रहे.

















No comments