Header Ads

Buxar Top News: भूख से तड़प रहे लोगों तक भोजन पहुंचाने का लिया है संकल्प -गिट्टू तिवारी।



समाज में व्याप्त परिस्थितियों को देखते हुए हमारा यह प्रयास बहुत छोटा है. लेकिन हम लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि हम से जुड़कर अन्य लोग भी जरूरतमंदों की उम्मीदों के लिए सार्थक पहल करें.

- लगातार 16वें रविवार भी चला "अंत्योदय हमारा लक्ष्य अभियान".
- कार्यक्रम में शामिल हुए समाजसेवी युवा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवा समाजसेवी गिट्टू तिवारी के नेतृत्व में आंदोलन संस्था के बैनर तले लगातार 16 वें रविवार "अंत्योदय हमारा लक्ष्य" अभियान चलाया गया. इस दौरान युवाओं द्वारा जरूरतमंदों की बस्ती में जाकर एक समय का भोजन उन्हें प्रदान किया गया.

युवा समाजसेवी गिट्टू तिवारी ने कहा कि अंत्योदय के इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य यह है कि विकास से वंचित वैसे गरीबों तथा जरूरतमंदो जो इस समाज से कटे हुए हैं तथा समाज के अंतिम पायदान पर गरीबी और लाचारी तथा भूख की मार झेल रहे हैं, उनको कम से कम एक वक्त के भोजन की व्यवस्था कराई जाए. उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त परिस्थितियों को देखते हुए हमारा यह प्रयास बहुत छोटा है. लेकिन हम लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि हम से जुड़कर अन्य लोग भी जरूरतमंदों की उम्मीदों के लिए सार्थक पहल करें.

उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में पटना से चलकर आए आंदोलन के मार्गदर्शक वासु कुमार, राजू दुबे, राजेश कुमार, महाभारत क्लासेस के आदित्य सर, अरुण पांडेय, वैभव सिन्हा, आलोक पाठक, चंदन कुमार, सत्येंद्र पांडेय समेत कई युवा उपस्थित रहे.

















No comments