Buxar Top News: सांसद ने रेलमंत्री से बक्सर के लिए मंच से ही दोहराई अपनी मांगें ..
सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने मंच पर ही केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से बक्सर के लिए अपनी मांगों को फिर से रख दिया और आग्रह किया की जो मांगे उन्होंने दिल्ली में 17 जुलाई 2018 को उन से की थी, उनको शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जाए.
- आरा-सासाराम रेलखंड की विद्युतीकरण और चार पैदल उपरिगामी पुल निर्माण का रेलमंत्री ने किया शिलान्यास.
- बक्सर के लिए अश्विनी चौबे की मांगों को पूरा किए जाने का रेल मंत्री ने दिया वचन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज आरा रेलवे स्टेशन पर शाहाबाद क्षेत्र के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जिसमे आरा-सासाराम रेलखंड का विद्युतीकरण सबसे प्रमुख है. इसके साथ आरा, कारीसाथ, कोइलवर और कुल्हड़िया स्टेशनों पर पैदल उपरिगामी पूल (FOB) बनाने के काम का भी शिलान्यास हुआ. लंबे समय से लंबित इन योजनाओं के आरंभ हो जाने से क्षेत्र के विकास को बल मिलेगा.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्रीगण अश्विनी कुमार चौबे, आर के सिंह व उपेंद्र कुशवाहा और सासाराम के सांसद छेदी पासवान सहित सभी स्थानीय विधायक और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहें।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनि कुमार चौबे ने इन सभी कार्यो के लिए लंबित मांग के शिलान्यास की घोषणा हो जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष को हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा कि इससे पूरे शाहाबाद के लोगो को बहुत सुविधा होगी. चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिये लगातार प्रयत्नशील है.
बक्सर के लिए अपनी मांग की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए केंद्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने मंच पर ही केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से बक्सर के लिए अपनी मांगों को फिर से रख दिया और आग्रह किया की जो मांगे उन्होंने दिल्ली में 17 जुलाई 2018 को उन से की थी, उनको शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जाए. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसमें अपनी सहमति जताते हुए आश्वासन दिया के जल्द ही उनकी सारी मांगों पर फैसला कर लिया जाएगा.
श्री चौबे द्वारा की जानेवाली मांगों में प्रमुख रूप से बक्सर, दुर्गावती, भभुआ रोड से कर्मनाशा तक विभिन्न ट्रेनों का विस्तारीकरण तथा डुमराव, रघुनाथपुर, मुरलीगंज, बक्सर आदि स्टेशन पर विभिन्न रेलगाड़ियों के ठहराव, बक्सर में वाशिंग पीट का निर्माण, इटाढ़ी रेल गुमटी, डुमराँव, रघुनाथपुर स्टेशन के पास रेल ओवर ब्रिज बनाने, बक्सर को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने, डुमराँव को आदर्श स्टेशन बनाना आदि प्रमुख है.
Post a Comment