Header Ads

Buxar Top News: दूसरे की पत्नी के साथ अवैध संबंध बना डीलर की मौत का कारण, लाठी डंडे से पीटकर की गई थी हत्या ..



मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मिले सभी सुरागों की तफ्तीश करते हुए यह पाया गया है कि बबन की हत्या संभवत: अवैध संबंध में कर दी गई है. दरअसल पकड़े गए आरोपी रामप्रवेश सिंह की पत्नी से बबन सिंह का अवैध संबंध था.
प्रेस वार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

- अवैध संबंध में हत्या की जताई जा रही संभावना.
- मृतक के पुत्र ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई थी प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीलर हत्याकांड में पाँच नामजद आरोपियों में से तीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 

दरअसल, धनसोई थाना के शिवपुर गांव में रविवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के लालाचक गांव के रहने वाले बबन यादव (50 वर्ष) की लाश मिली थी. बबन की हत्या लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मिले सभी सुरागों की तफ्तीश करते हुए यह पाया गया है कि बबन की हत्या संभवत: अवैध संबंध में कर दी गई है. दरअसल पकड़े गए आरोपी रामप्रवेश सिंह की पत्नी से बबन सिंह का अवैध संबंध था. जिसके चलते रामप्रवेश बबन से खार खाए हुए थे. इसी दरमियान शनिवार की रात बबन जब रामप्रवेश के यहां पहुंचे तो उसने योजनाबद्ध तरीके से लाठी डंडे से पीट-पीटकर बबन की हत्या कर दी.

मृतक के पुत्र द्वारा रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें जीवपुर के रहने वाले पाँच लोगों को नामजद किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जिनमें जमुना सिंह, रामप्रवेश सिंह एवं राम अवधेश सिंह शामिल है. मामले में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सदर डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.

तीनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. हालांकि, पूरी तरह से हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है.


















No comments