Buxar Top News: नदी में डूबकर छात्र की मौत
मृतक की पहचान नया भोजपुर गांव निवासी कमरुद्दीन कुरैशी के पुत्र शहात कुरैशी (16 वर्ष) के रुप मे हुई है. बताया जाता है कि छात्र शहात कुरैशी अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था. जो नया भोजपुर के एपी शर्मा भोज हाई स्कूल में 10वीं क्लॉस का छात्र था
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में नया भोजपुर-डुमरी मुख्य मार्ग में सोमवार की सुबह कोलिया-बसगितियां ताल स्थित नदी में नहाने गए छात्र की डूबकर मौत हो गई. प्रशासन द्वारा घंटों मशक्कत के बाद मृतक का शव नदी से बाहर निकाला गया.
मृतक की पहचान नया भोजपुर गांव निवासी कमरुद्दीन कुरैशी के पुत्र शहात कुरैशी (16 वर्ष) के रुप मे हुई है. बताया जाता है कि छात्र शहात कुरैशी अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था. जो नया भोजपुर के एपी शर्मा भोज हाई स्कूल में 10वीं क्लॉस का छात्र था. बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर वह अपने तीन-चार साथियों के साथ डुमरी मार्ग में कोलियां बसगितियां ताल स्थित नदी में नहाने के लिए गया था. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया काफी देर के बाद भी जब वह नहीं निकला तो उसके साथ अपमान कर रहे हैं उसके साथी चिल्लाने लगे. जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.
छात्र की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. दूसरी तरफ परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है.
Post a Comment