Header Ads

Buxar Top News: देवी जागरण में देवी भक्ति के साथ देश भक्ति की बहेगी सुर सरिता ..



दूसरी तरफ पिंटू सिंघानिया ने बताया कि इस बार कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी राधा चरण सेठ के द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में स्मिता शर्मा, पवन सिंह, राजेश यादव, कक्कू वर्मा, मुन्ना सिंह (मुखिया), भदल पासवान, वीर सिंह (मुखिया) समेत कई लोग मौजूद रहेंगे. 

- 30 अगस्त को होने वाले देवी जागरण को लेकर आयोजित की गई बैठक.
- धार्मिक तथा देशभक्ति गीतों की होगी प्रस्तुति.

बक्सर टॉप, न्यूज़, बक्सर: आगामी 30 अगस्त को होने वाले देवी जागरण महोत्सव की तैयारी को लेकर स्थानीय कोइरपुरवा मोहल्ले में एक बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता महोत्सव के संयोजक पिंटू सिंघानिया ने किया.

बैठक को संबोधित करते हुए युवा नेता रामजी सिंह ने कहा कि समाज को जोड़ने वाले इस कार्यक्रम में इस बार देवी जागरण के साथ-साथ देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा. समरस समाज के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी है. उन्होंने कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की भी आवश्यकता जताई. दूसरी तरफ पिंटू सिंघानिया ने बताया कि इस बार कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी राधा चरण सेठ के द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में स्मिता शर्मा, पवन सिंह, राजेश यादव, कक्कू वर्मा, मुन्ना सिंह (मुखिया), भदल पासवान, वीर सिंह (मुखिया) समेत कई लोग मौजूद रहेंगे. वहीं कलाकारों में इलाहाबाद से आए सुर-वीर विजेता इशरत जहां, विशाल गगन, बृजेश सिंह, जितेंद्र, गोलू गोसाई, सोनू पांडेय, अर्चना पांडेय, ऋतु राय, प्रिया सिंह समेत कई लोग मौजूद रहेंगे. 


बैठक में उपस्थित लोगों में मुख्य रुप से सुनील राय, पप्पू कुमार, मोनू, बबलू जायसवाल, रिक्की, गोल्डन, रामाशंकर, विक्रांत, छोटू, गुंजन, दीपक चौधरी, कन्हैया, ओमजी, चितरंजन आदि लोग मौजूद रहे.


















No comments